ETV Bharat / state

बालोतरा में कोरोना से मरीज की मौत, मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 16 पर - राजस्थान की खबर

बाड़मेर के बालोतरा में कोरोना से मरने वाले मरीजों का आंकड़ा दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में रविवार को यहां एक और मरीज की कोरोना से मत हो गई. जिसके बाद क्षेत्र में मरेने वालों की संख्या 16 हो गई है.

बालोतरा में कोरोना से मौत, Death from Corona in Balotra
बालोतरा में कोरोना से मौत
author img

By

Published : Aug 16, 2020, 2:25 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर). उपखण्ड में कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. रविवार को कोरोना से एक और मरीज की मौत हो गई. मरने वाले मरीज का जोधपुर के अस्पताल में उपचार चल रहेा था. बता दें कि बालोतरा क्षेत्र में कोरोना का कहर लगातार जारी है.

जिसके बाद उपखंड में कोरोना बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 16 हो गई है. वहीं उपखण्ड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अब तक 518 से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके है. वहीं, कोविड-19 की राजकीय नाहटा चिकित्सालय बालोतरा की जांच रिर्पोट में रविवार को भी कई मामले आए है.

पढ़ेंः सीकर में कोरोना संक्रमण जारी, कई इलाकों में लगाया गया कर्फ्यू

नाहटा अस्पताल मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बलराज सिंह पंवार के अनुसार जिस युवक की मौत हुई है, उसका उपचार जोधपुर एम्स में पिछले एक सप्ताह से चल रहा था. उसकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. जिसके चलते उनकी मौत हुई है. मरीज को पूर्व में बड़ी बीमारी थी. बता दें कि उपखंड में पिछले दो माह में लगातार कोरोना के मरीज शहर, कस्बे और गांव में बढ़ रहे हैं.

जिसकी एक वजह यह भी है कि लोग सरकार द्वार जारी गाइडलाइंस की पालना नहीं कर रहे हैं. जिसके चलते उपखण्ड प्रशासन, चिकित्सा और पुलिस महकमा लोगों को कोविड-19 के नियमों की पालना कराने के लिए बार-बार जागरूक कर रहा है. पिछले कुछ दिनों में उपखण्ड में शादी, मृत्यु भोज के कारण कई जगह पर कोविड-19 फैल गया है.

पढ़ेंः बाड़मेर : बालोतरा में कोरोना के 14 नए मामले, संक्रमितों का कुल आंकड़ा पहुंचा 518 पर

इसके बावजूद लोग बेपरवाह होकर ऐसे कार्यक्रमों का हिस्सा बन रहे हैं. इस पर प्रशासन सख्त कार्रवाई तो कर रहा है, लेकिन लोगों पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है. वहीं, प्रशासन द्वारा बालोतरा शहर के चार वार्डों में लॉकडाउन लगाया गया, लेकिन लोग आज भी बेपरवाह नजर आ रहे हैं.

बालोतरा (बाड़मेर). उपखण्ड में कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. रविवार को कोरोना से एक और मरीज की मौत हो गई. मरने वाले मरीज का जोधपुर के अस्पताल में उपचार चल रहेा था. बता दें कि बालोतरा क्षेत्र में कोरोना का कहर लगातार जारी है.

जिसके बाद उपखंड में कोरोना बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 16 हो गई है. वहीं उपखण्ड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अब तक 518 से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके है. वहीं, कोविड-19 की राजकीय नाहटा चिकित्सालय बालोतरा की जांच रिर्पोट में रविवार को भी कई मामले आए है.

पढ़ेंः सीकर में कोरोना संक्रमण जारी, कई इलाकों में लगाया गया कर्फ्यू

नाहटा अस्पताल मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बलराज सिंह पंवार के अनुसार जिस युवक की मौत हुई है, उसका उपचार जोधपुर एम्स में पिछले एक सप्ताह से चल रहा था. उसकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. जिसके चलते उनकी मौत हुई है. मरीज को पूर्व में बड़ी बीमारी थी. बता दें कि उपखंड में पिछले दो माह में लगातार कोरोना के मरीज शहर, कस्बे और गांव में बढ़ रहे हैं.

जिसकी एक वजह यह भी है कि लोग सरकार द्वार जारी गाइडलाइंस की पालना नहीं कर रहे हैं. जिसके चलते उपखण्ड प्रशासन, चिकित्सा और पुलिस महकमा लोगों को कोविड-19 के नियमों की पालना कराने के लिए बार-बार जागरूक कर रहा है. पिछले कुछ दिनों में उपखण्ड में शादी, मृत्यु भोज के कारण कई जगह पर कोविड-19 फैल गया है.

पढ़ेंः बाड़मेर : बालोतरा में कोरोना के 14 नए मामले, संक्रमितों का कुल आंकड़ा पहुंचा 518 पर

इसके बावजूद लोग बेपरवाह होकर ऐसे कार्यक्रमों का हिस्सा बन रहे हैं. इस पर प्रशासन सख्त कार्रवाई तो कर रहा है, लेकिन लोगों पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है. वहीं, प्रशासन द्वारा बालोतरा शहर के चार वार्डों में लॉकडाउन लगाया गया, लेकिन लोग आज भी बेपरवाह नजर आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.