बाड़मेर. जिले के मुल्तानमल भीखचन्द छाजेड़ उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को पीएफएमएस पोर्टल का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान शिक्षा उपनिदेशक प्रशासन पितरामसिंह काला ने बाड़मेर जिले के एन.एस.एस. विद्यालयों के प्रधानाचार्यों एवं कार्यक्रम अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना एक सेवा का संकल्प हैं. जिसमें शामिल होकर छात्र अपने राष्ट्र एवं समाज के प्रति समर्पण का भाव विकसित करता है एवं इस संगठन से जुड़कर बच्चों में सामाजिक एवं सफल लीडर के भाव विकसित कर पाता है.
पढ़ें- डिस्कॉम के निजी कर्मचारियों को नहीं मिला 6 माह का मानदेय, कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
काला ने कहा कि विद्यालय स्तर पर एन.एस.एस. के स्वंयसेवक में चरित्रवान एवं संस्कारवान बनाने की जिम्मेदारी शिक्षक वर्ग की हैं और विद्यालय ही बच्चों के संस्कार निर्माण के सबसे बड़े केन्द्र हैं. कार्यक्रम में राज्य प्रभारी एन.एस.एस. आशीष रामावत ने उपस्थित शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यों को राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधि के संचालन तथा भुगतान के सम्बन्ध में जानकारी से अवगत करवाया एवं राष्ट्रीय सेवा योजना से जुडी विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी.
कार्यशाला में राज्य स्तरीय दक्ष प्रशिक्षक नरेन्द्र चौधरी ने प्रोजेक्टर के माध्यम से पी.एफ.एम.एस. पोर्टल के बारे में विस्तार से सभागियों को प्रशिक्षित किया. पी.एफ.एम.एस. पोर्टल के राज्य समन्वयक एवं मुख्य लेखाधिकारी अरूण उरेसर ने लेखा एवं भुगतान सम्बन्धी प्रक्रिया की जानकारी दी.