बाड़मेर. जिले के सबसे बड़े महाविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई ने परचम फहराते हुए अध्यक्ष पद समेत तीन पदों पर कब्जा जमाया है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की कमला चौधरी को मात देते हुए एनएसयूआई के दीपेंद्र जाखड़ ने जीत हासिल की है. उन्होंने कमला चौधरी को138 मतों से हराकर जीत हासिल की.
दीपेंद्र जाखड़ को 844 मत मिले और उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी कमला चौधरी को 706 मत मिले. पीजी कॉलेज में तीन अन्य पदों पर एनएसयूआई ने और 1 पद पर अखिल भारतीय परिषद के प्रत्याशी ने बाजी मारी. पीजी महाविद्यालय में उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के लक्ष्मण चौधरी, महासचिव पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विनय ठक्कर और संयुक्त सचिव पद पर रमेश प्रजापत ने जीत हासिल की. जीत के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष दीपेन्द्र जाखड़ का कहना है विद्यार्थी हितों के लिए उनका काम निरंतर जारी रहेगा.
पढ़ेंः छात्रसंघ चुनाव 2019: बालोतरा के MBR राजकीय महाविद्यालय में अध्यक्ष पर जीता NSUI
परिणामो की घोषणा के बाद से सभी विजेताओं को बधाइयां देने वालो का तांता लगा रहा. एक तरफ जहाँ महाविद्यालयों के साथ साथ शहर में कई जगह पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही. वहीं पुलिस ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को कॉलेज से सीधे उनके घरों तक पहुंचाया.