ETV Bharat / state

बाड़मेर जिले में 3 तहसील एवं 2 उप तहसीलों का नवसृजन - new tehsil in barmer

राज्य सरकार ने बाड़मेर जिले की बाड़मेर तहसील का पुनर्गठन कर नवीन तहसील बाड़मेर ग्रामीण, गुडामालानी एवं सिणधरी तहसील का पुनर्गठन करते हुए तहसील नोखडा एवं तहसील पचपदरा का पुर्नगठन करते हुए उप तहसील कल्याणपुर को क्रमोन्नत कर तहसील कल्याणपुर का नवसृजन तथा तहसील बायतु का पुनर्गठन/नवसृजन कर उप तहसील बाटाडू एवं उप तहसील जसोल का पुनर्गठन कर नवीन उप तहसील दूदवा का नवसृजन किया है.

Barmer news
बाड़मेर जिले में नए तहसील और उप तहसील
author img

By

Published : Aug 16, 2021, 9:36 PM IST

बाड़मेर. प्रदेश की गहलोत सरकार ने बाड़मेर जिले में तीन तहसील एवं दो उप तहसीलों का नवसृजन किया है. जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि नवीन तहसील बाडमेर ग्रामीण के कार्यक्षेत्र में भू-अभिलेख निरीक्षक वृत कवास के पटवार मण्डल कवास, बांदरा, भुरटिया व मूढों की ढाणी, निरीक्षक वृत जालीपा के पटवार मण्डल जालीपा, कपूरडी, भाखड़ा व बाड़मेर मगरा, निरीक्षक वृत सरली के पटवार मण्डल सरली, सांजटा व खुडासा, निरीक्षक वृत चवा के पटवार मण्डल चवा, आदर्श चवा, सरणू व रावतसर तथा निरीक्षक वृत कुड़ला के पटवार मण्डल कुड़ला, शिवकर, बेरीवाला तला व केरलीनाडी हाजाणियों की ढाणी सम्मिलित होंगे.

नवीन तहसील बाड़मेर ग्रामीण का कार्यक्षेत्र : उन्होंने बताया कि नवीन तहसील नोखडा के कार्यक्षेत्र में भू-अभिलेख निरीक्षक वृत नोखड़ा के पटवार मण्डल नोखडा, छोटू, मंगले की बेरी व निम्बलकोट, निरीक्षक वृत आडेल के पटवार मण्डल आडेल, खारियाखुर्द, आसूओं की ढाणी व धोलानाडा तथा निरीक्षक वृत गोलिया जैतमाल के पटवार मण्डल गोलिया जैतमाल, बाण्ड, राणासर खुर्द व मालपुरा सम्मिलित होंगे.

पढ़ें : सड़क पर तड़पता रहा 'रेगिस्तान का जहाज', नहीं ली किसी ने सूध...अज्ञात वहन की टक्कर से हुआ था घायल

नवीन क्रमोन्नत तहसील कल्याणपुर का कार्यक्षेत्र : उन्होने बताया कि नवीन क्रमोन्नत तहसील कल्याणपुर के कार्यक्षेत्र में भू-अभिलेख निरीक्षक वृत कल्याणपुर के पटवार मण्डल कल्याणपुर, ढाणी सांखला, सरवड़ी व कांकराला, निरीक्षक वृत मण्डली के पटवार मण्डल मण्डली, नागाणा, गंगावास, बलाउजाटी व थुम्बली, निरीक्षक वृत थोब के पटवार मण्डल थोब, नेवरी, कुडी व पटाऊ खुर्द तथा निरीक्षक वृत डोली के पटवार मण्डल डोली, अराबा, ग्वालनाडा, मूल की ढाणी व कोरना सम्मिलित होंगे.

नवीन उप तहसील दूदवा का कार्यक्षेत्र : जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि उप तहसील जसोल का पुनर्गठन कर नवीन उप तहसील दूदवा का नवसृजन किया गया है. जिसके कार्यक्षेत्र में भू-अभिलेख वृत तिलवाडा के पटवार मण्डल सिणली जागीर व तिलवाडा, निरीक्षक वृत दूदवा के पटवार मण्डल खट्टू, दूदवा, चान्देसरा व गोल तथा निरीक्षक वृत साजियाली पदमसिंह का पटवार मण्डल आकडली बक्सीराम सम्मिलित होगा.

नवीन उप तहसील बाटाडू का कार्यक्षेत्र : कलेक्टर के अनुसार बायतु तहसील का पुनर्गठन/नवसृजन कर उप तहसील बाटाडू का नवसृजन किया गया है. जिसमें भू-अभिलेख निरीक्षक वृत बाटाडू के पटवार मण्डल बाटाडू, लुनाडा, झाक व खींपर तथा निरीक्षक भीमड़ा के पटवार मण्डल पटवार मण्डल भीमडा, हरखाली, चौखला व छीतर का पार सम्मिलित होंगे.

बाड़मेर. प्रदेश की गहलोत सरकार ने बाड़मेर जिले में तीन तहसील एवं दो उप तहसीलों का नवसृजन किया है. जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि नवीन तहसील बाडमेर ग्रामीण के कार्यक्षेत्र में भू-अभिलेख निरीक्षक वृत कवास के पटवार मण्डल कवास, बांदरा, भुरटिया व मूढों की ढाणी, निरीक्षक वृत जालीपा के पटवार मण्डल जालीपा, कपूरडी, भाखड़ा व बाड़मेर मगरा, निरीक्षक वृत सरली के पटवार मण्डल सरली, सांजटा व खुडासा, निरीक्षक वृत चवा के पटवार मण्डल चवा, आदर्श चवा, सरणू व रावतसर तथा निरीक्षक वृत कुड़ला के पटवार मण्डल कुड़ला, शिवकर, बेरीवाला तला व केरलीनाडी हाजाणियों की ढाणी सम्मिलित होंगे.

नवीन तहसील बाड़मेर ग्रामीण का कार्यक्षेत्र : उन्होंने बताया कि नवीन तहसील नोखडा के कार्यक्षेत्र में भू-अभिलेख निरीक्षक वृत नोखड़ा के पटवार मण्डल नोखडा, छोटू, मंगले की बेरी व निम्बलकोट, निरीक्षक वृत आडेल के पटवार मण्डल आडेल, खारियाखुर्द, आसूओं की ढाणी व धोलानाडा तथा निरीक्षक वृत गोलिया जैतमाल के पटवार मण्डल गोलिया जैतमाल, बाण्ड, राणासर खुर्द व मालपुरा सम्मिलित होंगे.

पढ़ें : सड़क पर तड़पता रहा 'रेगिस्तान का जहाज', नहीं ली किसी ने सूध...अज्ञात वहन की टक्कर से हुआ था घायल

नवीन क्रमोन्नत तहसील कल्याणपुर का कार्यक्षेत्र : उन्होने बताया कि नवीन क्रमोन्नत तहसील कल्याणपुर के कार्यक्षेत्र में भू-अभिलेख निरीक्षक वृत कल्याणपुर के पटवार मण्डल कल्याणपुर, ढाणी सांखला, सरवड़ी व कांकराला, निरीक्षक वृत मण्डली के पटवार मण्डल मण्डली, नागाणा, गंगावास, बलाउजाटी व थुम्बली, निरीक्षक वृत थोब के पटवार मण्डल थोब, नेवरी, कुडी व पटाऊ खुर्द तथा निरीक्षक वृत डोली के पटवार मण्डल डोली, अराबा, ग्वालनाडा, मूल की ढाणी व कोरना सम्मिलित होंगे.

नवीन उप तहसील दूदवा का कार्यक्षेत्र : जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि उप तहसील जसोल का पुनर्गठन कर नवीन उप तहसील दूदवा का नवसृजन किया गया है. जिसके कार्यक्षेत्र में भू-अभिलेख वृत तिलवाडा के पटवार मण्डल सिणली जागीर व तिलवाडा, निरीक्षक वृत दूदवा के पटवार मण्डल खट्टू, दूदवा, चान्देसरा व गोल तथा निरीक्षक वृत साजियाली पदमसिंह का पटवार मण्डल आकडली बक्सीराम सम्मिलित होगा.

नवीन उप तहसील बाटाडू का कार्यक्षेत्र : कलेक्टर के अनुसार बायतु तहसील का पुनर्गठन/नवसृजन कर उप तहसील बाटाडू का नवसृजन किया गया है. जिसमें भू-अभिलेख निरीक्षक वृत बाटाडू के पटवार मण्डल बाटाडू, लुनाडा, झाक व खींपर तथा निरीक्षक भीमड़ा के पटवार मण्डल पटवार मण्डल भीमडा, हरखाली, चौखला व छीतर का पार सम्मिलित होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.