ETV Bharat / state

बाड़मेर: चौहटन क्षेत्र में एक महीने में डेंगू के 50 से ज्यादा मरीज आए सामने - Barmer News

बाड़मेर के चौहटन क्षेत्र में इन दिनों मच्छरों के बढ़ते प्रकोप और नियंत्रण के अभाव में अब तक ग्रामीण अंचल में डेंगू के 50 से ज्यादा मरीज चिन्हित किए गए है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसकी रोकथाम के लिए अभी तक कोई भी कदम नहीं उठाया गया है.

चौहटन में डेंगू के मरीजों की संख्या में बढोतरी, dengue patients in Chauhatan
author img

By

Published : Nov 6, 2019, 7:06 PM IST

चौहटन (बाड़मेर). जिले के सरहदी क्षेत्र चौहटन में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप और नियंत्रण के अभाव में अब मलेरिया के साथ ही डेंगू जैसे गंभीर रोग ने कस्बे सहित पूरे ग्रामीण अंचल में दहशत फैला दी है. मलेरिया नियंत्रण और डीडीटी छिड़काव का कार्य बंद होने के बाद अब मादा एनॉफिलिज मच्छर के साथ ही डेंगू मच्छर इलाके में कहर बरपा रहे हैं.

एक महीने में डेंगू के 50 से ज्यादा मरीज आए सामने

बरसात के बाद बढ़े मच्छरों के प्रकोप के चलते पहले वायरल बुखार, फिर मलेरिया और अब डेंगू जैसा भयंकर रोग महामारी का रूप ले चुका है. चौहटन कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले एक महीने में पचास से अधिक डेंगू के मरीज चिंहित हुए है.

पढ़ें: आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर प्रत्याशियों ने तोड़े नियम, निर्वाचन अधिकारी ने की कार्रवाई

कस्बे के अस्पतालों में रोज वायरल बुखाल से पीड़ित सैकड़ों मरीज यहां इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं, कई लोग बाड़मेर, जोधपुर सहित गुजरात के अस्पतालों में डेंगू का इलाज करवा रहे हैं. जिले में जहां एक ओर मलेरिया और डेंगू रोग महामारी जैसा विकराल रुप धारण कर चुका है.

वहीं, स्वास्थ्य विभाग के ओर से इसकी रोकथाम के लिए अभी तक कोई भी उपाय नहीं किए गए हैं. बता दें कि चौहटन में कहीं पर भी डीडीटी छिड़काव नहीं किया गया है. साथ ही जल शुद्धीकरण जैसे कोई भी काम नहीं किए गए हैं.

चौहटन (बाड़मेर). जिले के सरहदी क्षेत्र चौहटन में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप और नियंत्रण के अभाव में अब मलेरिया के साथ ही डेंगू जैसे गंभीर रोग ने कस्बे सहित पूरे ग्रामीण अंचल में दहशत फैला दी है. मलेरिया नियंत्रण और डीडीटी छिड़काव का कार्य बंद होने के बाद अब मादा एनॉफिलिज मच्छर के साथ ही डेंगू मच्छर इलाके में कहर बरपा रहे हैं.

एक महीने में डेंगू के 50 से ज्यादा मरीज आए सामने

बरसात के बाद बढ़े मच्छरों के प्रकोप के चलते पहले वायरल बुखार, फिर मलेरिया और अब डेंगू जैसा भयंकर रोग महामारी का रूप ले चुका है. चौहटन कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले एक महीने में पचास से अधिक डेंगू के मरीज चिंहित हुए है.

पढ़ें: आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर प्रत्याशियों ने तोड़े नियम, निर्वाचन अधिकारी ने की कार्रवाई

कस्बे के अस्पतालों में रोज वायरल बुखाल से पीड़ित सैकड़ों मरीज यहां इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं, कई लोग बाड़मेर, जोधपुर सहित गुजरात के अस्पतालों में डेंगू का इलाज करवा रहे हैं. जिले में जहां एक ओर मलेरिया और डेंगू रोग महामारी जैसा विकराल रुप धारण कर चुका है.

वहीं, स्वास्थ्य विभाग के ओर से इसकी रोकथाम के लिए अभी तक कोई भी उपाय नहीं किए गए हैं. बता दें कि चौहटन में कहीं पर भी डीडीटी छिड़काव नहीं किया गया है. साथ ही जल शुद्धीकरण जैसे कोई भी काम नहीं किए गए हैं.

Intro:rj_bmr_dengoo_avbb_rjc
चौहटन सरहदी क्षेत्र में एक महीने में पचास से अधिक डेंगू रोगी आए सामने
मच्छरों के बढ़ते प्रकोप और नियंत्रण के अभाव में अब मलेरिया के साथ ही डेंगू जैसे गंभीर रोग ने कस्बे सहित समूचे ग्रामीण आंचल में दशहत फैला दी मलेरिया नियंत्रण और डीडीटी छिड़काव का कार्य बंद होने के बाद अब मादा एनाफिलीज मच्छर के साथ डुंग का मच्छर सरहदी इलाके में कहर बरपा रहा हैBody:एंकर-चौहटन मच्छरों के बढ़ते प्रकोप और नियंत्रण के अभाव में अब मलेरिया के साथ ही डेंगू जैसे गंभीर रोग ने कस्बे सहित समूचे ग्रामीण आँचल में दहशत फैला दी है, मलेरिया नियंत्रण और डीडीटी छिड़काव का कार्य बन्द होने के बाद अब मादा एनॉफिलिज मच्छर के साथ डेंगू का मच्छर सरहदी इलाके में कहर बरपा रहा है। बरसात के बाद बढ़े मच्छरों के प्रकोप के चलते पहले वायरल बुखार, फिर मलेरिया और अब डेंगू जैसा भयंकर रोग महामारी का रूप ले चुका है। चौहटन कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में गुजरे एक महीने में पचास से अधिक डेंगू के मरीज चिन्हित हुए है वहीं सरकारी रिकॉर्ड से बाहर यह आंकड़ा सैकड़ों से बाहर पहुंच चुका है।

कस्बे के अस्पतालों में मरीजों की ओपीडी कम नहीं दिखी, वायरल बुखार से पीड़ित सैकड़ों मरीज यहां रोजाना इलाज लेने पहुंच रहे है वहीं कई जने बाड़मेर, जोधपुर सहित गुजरात के अस्पतालों में डेंगू का इलाज ले रहे हैं।

नहीं किए गए एहतियाती उपाय :- जहां एक और मलेरिया और डेंगू रोग महामारी जैसा विकराल रूप धारण कर चुका है वहीं स्वास्थ्य महकमें द्वारा इसकी रोकथाम के लिए अभी तक भी कोई एहतियाती उपाय नहीं किए गए हैं। कहीं पर भी डीडीटी छिड़काव छिड़काव नहीं किया गया है तथा न ही जल शुद्धिकरण के उपाय किए गए हैं। स्वास्थ्य महकमे की नींद नहीं उड़ रही ऐसे में एहतियाती उपायों के बिना मलेरिया और डेंगू के डंक ने आम लोगों का जीना मुहाल कर दिया है।

पचास से अधिक डेंगू के मरीज:- गुजरे एक महीने में दर्जनों मरीजों को डेंगू पॉजिटिव पाया गया है जिनका बड़े शहरों में इलाज जारी है, बाड़मेर, जोधपुर व गुजरात के अस्पतालों में सरहदी इलाके के दर्जनों लोग डेंगू का इलाज ले रहे हैं।
बाईट-नरेश धारीवाल एडवोकेट चौहटन
बाईट-रितेश सांखला बीसीएमओ चौहटनConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.