बाड़मेर. राजस्थान में कानून व्यवस्था को लेकर गहलोत सरकार लगातार सवालों के घेरे में है. बाड़मेर में एक बार फिर से बदमाशों का आतंक इतना बढ़ गया है कि उनमें पुलिस का खौफ नजर नहीं आ रहा है. जहां गुरुवार रात चोरों ने घर के अंदर खड़े स्कूटी और मोटरसाइकिल में आग लगा दी.
आग इतनी विकराल थी कि आग को देखकर मकान मालिक के होश फाख्ता हो गए. आनन-फानन में पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया. जिसके बाद इसकी सूचना फायर बिग्रेड और कोतवाली थाना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
पीड़ित ने बताया कि गुरुवार रात घर के अंदर खड़े एक स्कूटी और मोटरसाइकिल दोनों को किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी. आग की वजह से घर की दीवारें और दोनों वाहन बुरी तरह से जल गए हैं, वहीं आग बुझाने के लिए पानी भी डाला. जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. उन्होंने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली थाने में लिखित रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया है.
पढ़ें- Army Day: जैसलमेर में जवानों से मिलने पहुंचे अक्षय और कृति, साथ खेला वॉलीबॉल मैच
बता दें कि बाड़मेर में वाहन को आग लगाने की यह दूसरी घटना बीते 1 महीने में सामने आई है. इससे पहले बीजेपी के नेता के घर के आगे खड़ी एक लग्जरी गाड़ी को अज्ञात बदमाशों ने आग के हवाले कर दिया था. वहीं उसके बाद एक बार फिर घर के अंदर खड़े दो वाहनों को आग लगाकर जलाने की घटना सामने आई है. हालांकि पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.