बाड़मेर. लोकसभा चुनाव के परिणाम आने में कुछ ही घंटे शेष हैं. उम्मीदवारों के लिए धड़कन तेज हो गई है. राजस्थान की सबसे हॉट लोकसभा सीट में से एक बाड़मेर- जैसलमेर है. यहां लोकसभा सीट से कांग्रेस की प्रत्याशी मानवेंद्र सिंह ने आज पोलिंग एजेंटों की बैठक में शामिल हुए. वहीं इस दौरान उन्होंने सेना एमआई 17 हेलीकॉप्टर दुर्घटना को लेकर सवाल खड़े गए.
इस दौरान मानवेंद्र सिंह में अपने कार्यकर्ताओं से मतगणना स्थल पर ईवीएम को लेकर पूरा सचेत रहने के निर्देश दिए. बैठक के बाद मानवेंद्र सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुझे जीत को लेकर भगवान पर पूरा भरोसा है. कार्यकर्ताओं के उत्साह से यही लगता है कि इस बार बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट कांग्रेस के खाते में आ रही है और मेरी भगवान से यही आशा करता हूं कि केंद्र में यूपीए की सरकार बने राजस्थान में अधिक से अधिक सीटें कांग्रेस को आए.
मानवेंद्र सिंह ने एक बार फिर से मोदी सरकार पर सेना को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पाकिस्तान के साथ टकराव के दौरान 27 फरवरी को एमआई-17 हेलीकॉप्टर के क्षतिग्रस्त होने को लेकर कोर्ट ऑफ इंक्वायरी भारतीय वायु सेना द्वारा की जा रही है. मेरी यह मांग है कि उस व्यक्ति का नाम सार्वजनिक किया जाए. जिसके कहने पर या जिस के आदेश पर यह हॉलिकॉप्टर वहां पहुंचा था.
गौरतलब है कि पूरे चुनाव के दौरान भी मानवेंद्र सिंह ने मोदी सरकार की एयर स्ट्राइक से लेकर अंतरिक्ष परीक्षण को लेकर भी कई सवाल खड़े किए थे. वहीं अब वे एक बार फिर से 27 फरवरी को लेकर एमआई-17 हेलीकॉप्टर हादसे को लेकर सवाल किया है.