बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में बदमाश बेखौफ हो गए हैं. सोमवार देर रात बदमाश एक पेट्रोल पंप पर रुपए लूट कर फरार (Loot at Petrol Pump in Barmer) हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं, लूट की यह वारदात पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई. पुलिस सीसीटीवी की सहायता से बदमाशों की तलाश कर रही है.
पढ़ें- Loot in Jaipur: बंदूक के बल पर युवक से 7 लाख की लूट
पुलिस के अनुसार जाखड़ो की ढाणी के पास पेट्रोल पंप पर देर रात बोलेरो गाड़ी में 5 लोग सवार होकर आए. तेल भरने के दौरान एक व्यक्ति सेल्समैन को पीछे पकड़ कर नीचे गिरा दिया. पिस्टल निकाल कर उस पर तान ली और रुपए मांगने लगा. जेब में पैसे नहीं होने पर ऑफिस की तरफ गए और वहां पर एक अन्य सेल्समैन को पकड़ कर गिरा दिया. ऑफिस में से 38 हजार रुपए लेकर फरार हो गए. घटना की सूचना पर पुलिस रात को घटना स्थल पर पहुंची, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया.
पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाई...
जानकारी के अनुसार पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है. सीसीटीवी फुटेज में पांच बदमाश दिखाई दे रहे हैं. गौरतलब है कि बीते 24 घंटों में बाड़मेर में लूट की दो वारदात हो चुकी है. सोमवार देर शाम को बदमाशों ने बंदूक की नोक पर बोलेरो लूट कर ले गए और रात को करीब 1 बजे पेट्रोल पर लूट की वारदात की है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.