बाड़मेर. पंचायती राज चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां पूरी तरह से सक्रिय हो गई हैं. बुधवार को जिला मुख्यालय पर कांग्रेस के बाड़मेर जिले के चुनाव प्रभारी खिलाड़ी लाल बैरवा ने एक निजी होटल में प्रेस वार्ता का आयोजन किया, इस दौरान बैरवा ने कहा कि कांग्रेस बाड़मेर में सभी सीटों पर जीत दर्ज करवाने के साथ जिला प्रमुख बनाकर पूरे राजस्थान में ऐतिहासिक चुनाव परिणाम पेश करेगी.
जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव को लेकर पार्टियां एक्टिव हो गई हैं. प्रेस वार्ता के दौरान राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, विधायक मेवाराम जैन, नगर परिषद सभापति दिलीप माली भी मौजूद रहे.
खिलाड़ी लाल बैरवा ने कहा कि पंचायती राज चुनाव संस्थानों के चुनाव होने हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी चुनाव प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में पहुंचने के निर्देश दिए हैं. इसी के तहत कल से बाड़मेर दौर पर हूं. उन्होंने कहा कि बाड़मेर के हालात और स्थिति देखी है, पार्टी के हित से बहुत ही सराहनीय है और विधानसभा चुनाव में जिस तरह से बाड़मेर जिले की 7 विधानसभा सीटों में से यहां की जनता ने 6 सीटों पर जीत दिलाई उसी तरह पंचायत चुनावों में भी ऐतिहासिक परिणाम सामने आएंगे.
उन्होंने कहा कि अभी जो हालात हैं बाड़मेर में 21 प्रधान की सीट हैं. हम 21 की 21 सीटें जीतेंगे और जिला प्रमुख भी कांग्रेस का बनाएंगे. यहां से बीजेपी का सफाया हो जाएगा. कांग्रेस के कार्यकर्ता सरकार के 2 साल के कार्यों को जनता के बीच लेकर जाएंगे और पार्टी को सभी सीटों पर जीत दिलाएंगे.