बाड़मेर. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों तक खाद्य सामग्री पहुंचाने के लिए कई संगठन आगे आ चुके हैं. वहीं इस दौरान पशु-पक्षियों और बेजुबान जानवरों के भोजन की व्यवस्था के लिए जीव दया मैत्री ग्रुप सामने आया है.
ग्रुप ने भोजनशाला शुरू की है, जिसमें भट्टी चढ़ाकर श्वानों के लिए घी के लड्डू बनाए जा रहे हैं. वहीं गायों, नंदी, पक्षियों और अन्य जानवरों के लिए भी भोजन बनाया जा रहा है. कोरोना के दुष्प्रभाव की वजह से जहां आम जन व्यथित है. वहीं प्राणी मात्र के जीवन पर भोजन के अभाव में संकट आ गया है. ऐसे में जीव दया मैत्री ग्रुप बाड़मेर ने मूक प्राणियों के लिए चल भोजनशाला शुरू की है.
पढ़ें- कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए निलंबित पुलिसकर्मियों को बहाल करने का आदेश जारी
जीव दया मैत्री ग्रुप के संयोजक एडवोकेट मुकेश जैन ने बताया कि शहर के विभिन्न मोहल्लों में जानवरों, पक्षियों, श्वानों को पर्याप्त भोजन नहीं मिल रहा है. ऐसे में जीव दया मैत्री ग्रुप ने शहर के भामाशाहों की मदद से चल भोजनशाला की स्थापना की गई है.
लोगों से मिली सहायता आगामी कई दिनों तक मूक जानवरों के भोजन का सिलसिला जारी रहेगा. इसमें जीव दया मैत्री ग्रुप के संयोजक एडवोकेट मुकेश जैन, रमेश पारख, रमेश सर्राफ, छगनलाल समेत कई लोग अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इस कार्य की इन दिनों हर कोई तारीफ करता नजर आ रहा है.