बाड़मेर. नगर निकाय चुनाव को लेकर अब तस्वीर साफ हो गई है. बाड़मेर में नगर परिषद के चुनाव में कांग्रेस की हैट्रिक लगने जा रही है. बता दें कि कांग्रेस ने 55 में से 33 सीटों पर जीत दर्ज की है तो वहीं बीजेपी ने 18 सीटों पर ही कब्जा जमा पाई है.
दरअसल बाड़मेर में नगर परिषद के चुनाव में चार निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. उनमें से 2 प्रत्याशी कांग्रेस का समर्थन करने के लिए बाड़मेर के विधायक मेवाराम जैन के पास पहुंच गए. उनका कहना है कि जिस तरीके से बाड़मेर शहर का मेवाराम जैन ने विकास करवाया है और आगामी बोर्ड कांग्रेस का बनने जा रहा है इस लिहाजा हम अपने वार्ड का विकास कराने के लिए कांग्रेस को समर्थन कर रहे हैं.
पढ़ेंः निकाय चुनाव 2019: बाड़मेर में कांग्रेस ने लगाई हैट्रिक, 34 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की
कहीं ना कहीं कांग्रेस को यह उम्मीद है कि जो भी निर्दलीय प्रत्याशी जीते हैं वह उनकी पार्टी का समर्थन करेंगे. उसी की बदौलत कांग्रेस यहां पर भारी बहुमत के साथ अपना सभापति चुनने की तैयारी में है. क्योंकि यह लगभग तय हो चुका है कि कांग्रेस की ही होगी लिहाजा हर कोई यह चाहता है कि कांग्रेस को सपोर्ट किया जाए ताकि उनके वार्ड का विकास हो सके.