बाड़मेर. विवाहिता के साथ बलात्कार के मामले में एक महीना बीत जाने के बावजूद भी पुलिस के हाथ अबतक खाली है. जिसके बाद मंगलवार को पीड़िता ने समाज के लोगों के साथ बाड़मेर जिला मुख्यालय पहुंचकर एसपी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई.
दरअसल, जिले के गिराब थाना क्षेत्र में गत 20 अगस्त विवाहिता अपने बच्चों के साथ घर में सो रही थी. तब मौके का फायदा उठाकर उसी गांव के एक व्यक्ति ने घर में अनाधिकृत प्रवेश कर विवाहिता को जबरन उठाया और उसके मुंह में रूमाल डालकर उसके साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया.
जिसके बाद पीड़िता ने थाने में मामला दर्ज करवाया. पीड़िता के न्यायालय में 164 के बयान भी दर्ज भी दर्ज हो गए हैं, लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसी गांव का है और उसको यह भी जानकारी है कि पति विदेश काम के लिए गए हुए हैं और अभी कोई हवाई यात्रा नहीं होने की वजह से वह यहां पर नहीं आ सकता हैं.
नामजद आरोपी गांव का एक बाहुबली है और वह राजीनामे को लेकर दबाव बना रहा है. जिसके चलते पीड़िता ने मंगलवार को समाज के लोगों के साथ जिला मुख्यालय पहुंच कर एसपी को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है. जांगिड़ समाज के जिलाध्यक्ष ने बताया कि घटना को एक महीना बीत जाने के बावजूद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है.
पढ़ें- अलवर: साइबर क्राइम पर लगाम लगाने को लेकर पुलिस अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
जिसकी वजह से जांगिड़ समाज में रोष व्याप्त है. उन्होंने कहा कि मांग करते हैं कि पुलिस इस पूरे मामले को लेकर जल्द कार्रवाई कर पीड़िता को न्याय दिलाएं. इस दौरान जांगिड़ समाज ने पीड़िता को सुरक्षा दिलाने की भी मांग की है.