ETV Bharat / state

मुंबई से लौटा व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए व्यक्तियों सहित परिजन होम क्वॉरेंटाइन

author img

By

Published : May 9, 2020, 12:40 PM IST

बाड़मेर के बालोतरा में मुंबई से लौटे एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है. उसके संक्रमित पाए जाने के बाद यात्रा के दौरान उसके संपर्क में आए लोगों को भी क्वॉरेंटाइन किया गया है.

बाड़मेर बालोतरा न्यूज, बाड़मेर में कोरोना के केस, बामणी गांव में कोरोना पॉजिटिव, Barmer Balotra News, Corona case in Barmer, Corona positive in Bamani village
मुंबई से लौटे एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट आई Positive

बालोतरा (बाड़मेर). सिणधरी तहसील के बामणी गांव में मुंबई से लौटे एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मामले की जानकारी मिलते ही प्रशासन सतर्क हो गया. उसके संपर्क में आए सभी लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया.

बता दें कि पॉजिटिव आया व्यक्ति 4 मई को मुंबई से एक ट्रैवलर में सवार होकर सिणधरी में पहुंचा था. 6 मई को उसे श्वास लेने में तकलीफ हुई तो उसे बाड़मेर अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां, 7 मई को उसके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए, जिसके बाद 8 मई को आई रिपोर्ट में व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई.

उसके बाद प्रशासन ने उसकी ट्रैवल हिस्ट्री निकालकर मुंबई से उसके साथ आए सिणली और किटनोद के सहयात्रियों को भी होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी है. साथ ही ट्रैवलर चालक को भी होम आइसोलोशन में भेजा है. साथ ही उपखण्ड अधिकारी रोहित कुमार, पुलिस उपाधीक्षक सुभाष चंद्र खोजा और थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह ने बालोतरा, सिणली और किटनोद पहुंच कर पॉजिटिव आए युवक के परिजनों को होम क्वॉरेंटाइन और दूसरों से दूरी बनाकर रखने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ेंः नागौर: New Born Fighter ने कोरोना को किया चित, बेटी को गोद में लेकर पिता को मिला सुकून

वहीं, बामणी गांव में एहतियात के तौर पर मेडिकल टीम भेजकर सर्वे करवाया जा रहा है. इधर, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी एल मंसुरिया ने बताया कि, मरीज को आइसोलेशन पर रखने के साथ सारी सावधानियां बरती जा रही हैं.

बालोतरा (बाड़मेर). सिणधरी तहसील के बामणी गांव में मुंबई से लौटे एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मामले की जानकारी मिलते ही प्रशासन सतर्क हो गया. उसके संपर्क में आए सभी लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया.

बता दें कि पॉजिटिव आया व्यक्ति 4 मई को मुंबई से एक ट्रैवलर में सवार होकर सिणधरी में पहुंचा था. 6 मई को उसे श्वास लेने में तकलीफ हुई तो उसे बाड़मेर अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां, 7 मई को उसके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए, जिसके बाद 8 मई को आई रिपोर्ट में व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई.

उसके बाद प्रशासन ने उसकी ट्रैवल हिस्ट्री निकालकर मुंबई से उसके साथ आए सिणली और किटनोद के सहयात्रियों को भी होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी है. साथ ही ट्रैवलर चालक को भी होम आइसोलोशन में भेजा है. साथ ही उपखण्ड अधिकारी रोहित कुमार, पुलिस उपाधीक्षक सुभाष चंद्र खोजा और थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह ने बालोतरा, सिणली और किटनोद पहुंच कर पॉजिटिव आए युवक के परिजनों को होम क्वॉरेंटाइन और दूसरों से दूरी बनाकर रखने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ेंः नागौर: New Born Fighter ने कोरोना को किया चित, बेटी को गोद में लेकर पिता को मिला सुकून

वहीं, बामणी गांव में एहतियात के तौर पर मेडिकल टीम भेजकर सर्वे करवाया जा रहा है. इधर, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी एल मंसुरिया ने बताया कि, मरीज को आइसोलेशन पर रखने के साथ सारी सावधानियां बरती जा रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.