बाड़मेर. जिले में रविवार को परम शक्ति पीठ वात्सल्य सेवा केंद्र में रविवार की रोज भव्य फाग महोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान महोत्सव में उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए साध्वी सत्यसिद्धा ने कहा कि रंगों का त्यौहार फागोत्सव हमारे जीवन में नए रंग सजाने और नई उमंग के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है.
साथ ही वे भगवान श्री कृष्ण से जुडी जीवन लीलाओं का वर्णन करते हुए कहा कि कृष्ण ने हमें जीवन जीने की कला सिखाई है. साथ ही श्री कृष्ण के बताए मार्ग पर चल मनुष्य अपने जीवन का कल्याण कर सकता है.
वहीं, अवध में होली खेले रघुवीरा भजन पार सब झूम उठें. इस दौरान सेवा केंद्र की बालिकाओं की ओर से राधा कृष्ण की मनोहर झांकियां सजाई गई जो मुख्य आकर्षण का केंद्र रही. साथ ही गुलाब के फूलो से होली खेल कर भाईचारे का भाव व्यक्त किया.
इस दौरान भक्तों की ओर से श्री कृष्ण के सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियों से फाग उत्सव मनाया गया. इस दौरान साध्वी सत्यगिरी, सुशीला मुथा, डॉ. राधा रामावत, जयश्री खत्री, अनीता चौहान, सुधा डांगरा,सहित वात्सल्य सेवा केंद्र से जुड़ी महिलाए उपस्थित रहीं.