बाड़मेर. भारतीय किसान संघ के बैनर तले जिले भर में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर गत 5 अगस्त से धरना-प्रदर्शन दिया जा रहा है. ऐसे में सोमवार को एक बार फिर किसानों ने बड़ी संख्या में जिला मुख्यालय पहुंच कर विरोध-प्रदर्शन करते हुए धरना दिया.
इस दौरान जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन भी सौंपा. भारतीय किसान संघ के जोधपुर प्रांत मंत्री हरिराम मांजू ने बताया कि तहसील उपखंड स्तर पर गत 5 अगस्त से भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसानों की बिजली बिल माफी और अनुदान, फसल बीमा क्लेम, सहकारी ऋण सहित विभिन्न मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं.
पढ़ेंः जोधपुर: भाजपा विधायक पब्बाराम विश्नोई हुए कोरोना संक्रमित, विधानसभा सत्र में हुए थे शामिल
उन्होंने कहा कि कहा कि आर्थिक संकट से जूझ रहे किसान सहकारी ऋण विसंगतियों को दूर करने, फसल खराबे का मुआवजा देने, विद्युत बिलों में अनुदान पुनः शुरू करके विद्युत बिलों की पेलेंटिया खत्म करने की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में विभिन्न माध्यमों से ज्ञापन सौंपकर सरकार को लगातार अवगत करवाते रहे है.
उन्होंने कहा कि गत 5 अगस्त से तहसील और उपखंड स्तर पर किसानों की बिजली बिल माफी और अनुदान, फसल बीमा क्लेम, सहकारी ऋण विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है. बावजूद इसके राज्य सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. जिसके चलते सोमवार को जिला मुख्यालय पर कोविड-19 की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए किसानों ने धरना दिया है.
पढ़ेंः नागौर: ससुराल पक्ष ने जमीन विवाद को लेकर कार से दामाद को रौंदा, 5 पर हत्या का मामला दर्ज
उन्होंने कहा कि धरने के दौरान किसानों ने सरकार से उनके जायज मांगों का समाधान करने की मांग की है. साथ ही चेतावनी दी है कि समय रहते सरकार सकारात्मक प्रयास नहीं करती है, तो किसानों के आंदोलन को और तेज किया जाएगा. जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की रहेगी.