बाड़मेर. पहली बार बाड़मेर दौरे पर पहुंचे जोधपुर संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा के साथ कई टीमें भी पहुंची. जिन्होंने अलग-अलग जगहों पर निरीक्षण कर उसकी रिपोर्ट संभागीय आयुक्त को सौंपी. जिसके बाद संभागीय आयुक्त ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए एक के बाद एक जिले के 6 अधिकारियों चार्ज शीट थमा दी. जिससे अधिकारियों में हड़कंप मच गया.
डॉ. सुमित शर्मा ने कहा कि ये किस तरीके का कामकाज है जिसे पीड़ितों को धक्के पर धक्के खिलाए जा रहे हैं और कोई सुनने को तैयार नहीं है. डॉ. सुमित शर्मा ने अधिकारियों को दो टूक में कहा कि आप लोगों को जंग लग चुका है. आप फोकट की तनख्वा उठा रहे हैं ना तो कोई फील्ड में जाकर काम कर रहा है, आप के नीचे के अधिकारी और कर्मचारी पूरी तरीके से लापरवाही करते हैं, लेकिन उन पर आपकी कार्रवाई के बजाय उन्हें शह दे रहे हैं. आप सभी अपनी ड्यूटी के प्रति जागरूक हो जाओ अन्यथा आपके खिलाफ आने वाले दिनों में कार्रवाई की जाएगी.
डॉ. समित शर्मा ने जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएल मसूरिया, प्रमुख चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी बाबूलाल विश्नोई, जिला आबकारी अधिकारी संजय सिंह दुलहर, नगर परिषद आयुक्त अशोक कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी मूलाराम चौधरी आयुर्वेद अधिकारी को चार्ज शीट दी.
पढ़ें- बाड़मेरः दुष्कर्म मामले में आरोपी 4 महीने बाद भी पुलिस गिरफ्त से दूर, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार
वहीं, नगर परिषद के JEN सहित दो कार्मिकों को सस्पेंड किया. ऐसे में प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मचा रहा. आमतौर पर ऐसी ताबड़तोड़ कार्रवाई कभी देखने को नहीं मिलती है, लेकिन एक साथ ही जिले के कई बड़े अधिकारियों को चार्ज शीट देने का मतलब साफ है कि बाड़मेर जिले की प्रशासनिक व्यवस्थाएं भगवान भरोसे चल रही है जिसका खामियाजा बाड़मेर जिले की जनता भुगतना पड़ रहा है.