बाड़मेर. जिले के नवनियुक्त जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी की अध्यक्षता में नगर परिषद सभागार में सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित हुई. बैठक में सीएलजी सदस्यों द्वारा शहर की कानून व्यवस्था, बढ़ती चोरी की घटनाएं और यातायात प्रबंधन समेत कई समस्याओं को पुलिस अधीक्षक के सामने रखा.
इस पर जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने उनके प्रस्तावों को सुनकर समस्या का शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया. साथ ही उन्होंने कहा कि अकेली पुलिस कुछ नहीं कर सकती, आमजन को भी विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के लिए आगे आना होगा और पुलिस का सहयोग करना होगा. इस पर बैठक में उपस्थित सभी ने एसपी की बात पर सहमति जताई.
वहीं पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने कहा कि सीएलजी सदस्यों के माध्यम से विभिन्न वार्डों की विभिन्न समस्याएं सामने आई है. पुलिस की टीमें वार्डों में जाएगी और वार्डों में निवास कर रहे लोगों की समस्याएं सुनेगी. साथ ही समस्याओं के आधार पर पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर समस्याओं का निराकरण का प्रयास भी करेगी.
पढ़ें: मेट्रो फेज वन-B के काम को जल्द पूरा करें : गहलोत
उन्होंने कहा कि ओवरलोड वाहनों और बिना नंबरी वाहनों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इसके लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं और उन्हें सीज करने की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने हेलमेट को सुरक्षा कवच बताते हुए आमजन से हेलमेट का उपयोग करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि हेलमेट अभियान चलाकर शहर में हेलमेट व्यवस्था को सुचारू किया जाएगा. वहीं बिना हेलमेट बाइक चालकों पर कार्रवाई की जाएगी.