ETV Bharat / state

बाड़मेर: DM ने की जिला परिषद की ओर से संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा - rajasthan news

बाड़मेर में शनिवार को विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई. यह बैठक कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हाॅल में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में की गई.

बाड़मेर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, barmer news
संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 7:32 PM IST

बाड़मेर: जिले में जिला परिषद की ओर से संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में शनिवार को कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित हुई. इस अवसर पर जिला कलेक्टर मीणा ने महात्मा गांधी नरेगा योजना, सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना, सांसद, विधायक स्थानीय विकास कार्यक्रम सहित विभिन्न विकास योजनाओं के तहत वर्षवार स्वीकृत व बकाया कार्यों की संबंधित अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा की.

साथ ही स्वीकृत कार्यों को निर्धारित समय में पूरा करवाने के निर्देश दिए गए. उन्होंने कहा कि, जिन कार्यों की प्रशासनिक स्वीकृति जारी हो चुकी है. उनकी शीध्र तकनीकी स्वीकृति जारी किया जाए, ताकि वित्तीय स्वीकृति जारी की जा सके. वहीं प्रगति समीक्षा के दौरान जिला कलेक्टर ने मनरेगा के तहत श्रम नियोजन में प्रगति लाने और अधिकाधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

साथ ही जिला कलेक्टर ने बीएडीपी में शामिल बकाया कार्यों की वर्षवार प्रगति समीक्षा के पश्चात बकाया कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करवाकर यूसी/सीसी भिजवाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बैठक में एईएन को आवश्यक रुप से साथ लाने के निर्देश दिए हैं. और जिला कलेक्टर ने जलदाय विभाग के राइजेप व उतर खंड के अधिशाषी अभियंता, जोविविनिलि के अधिशाषी अभियंता और स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक को बैठक में उपस्थित नहीं होने पर नोटिस जारी करने को कहा है.

पढ़ें: पुलिसकर्मियों की पीसीसी पर मंडराया कोरोना का खतरा, अग्रिम आदेशों तक पीसीसी स्थगित

बता दें कि, बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने विकास अधिकारियों को ग्राम पंचायतों में स्वयं विजिट भूमिहीन पात्र परिवारों को भूमि उपलब्ध कराने हेतु कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही मीणा ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की समीक्षा के दौरान विकास अधिकारियों को प्रतिदिन खुद से माॅनिटरिंग कर प्रकरणों का निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि, शिकायतों का निस्तारण कर परिवादी को संतुष्ट किया जाए. बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया.

बाड़मेर: जिले में जिला परिषद की ओर से संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में शनिवार को कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित हुई. इस अवसर पर जिला कलेक्टर मीणा ने महात्मा गांधी नरेगा योजना, सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना, सांसद, विधायक स्थानीय विकास कार्यक्रम सहित विभिन्न विकास योजनाओं के तहत वर्षवार स्वीकृत व बकाया कार्यों की संबंधित अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा की.

साथ ही स्वीकृत कार्यों को निर्धारित समय में पूरा करवाने के निर्देश दिए गए. उन्होंने कहा कि, जिन कार्यों की प्रशासनिक स्वीकृति जारी हो चुकी है. उनकी शीध्र तकनीकी स्वीकृति जारी किया जाए, ताकि वित्तीय स्वीकृति जारी की जा सके. वहीं प्रगति समीक्षा के दौरान जिला कलेक्टर ने मनरेगा के तहत श्रम नियोजन में प्रगति लाने और अधिकाधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

साथ ही जिला कलेक्टर ने बीएडीपी में शामिल बकाया कार्यों की वर्षवार प्रगति समीक्षा के पश्चात बकाया कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करवाकर यूसी/सीसी भिजवाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बैठक में एईएन को आवश्यक रुप से साथ लाने के निर्देश दिए हैं. और जिला कलेक्टर ने जलदाय विभाग के राइजेप व उतर खंड के अधिशाषी अभियंता, जोविविनिलि के अधिशाषी अभियंता और स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक को बैठक में उपस्थित नहीं होने पर नोटिस जारी करने को कहा है.

पढ़ें: पुलिसकर्मियों की पीसीसी पर मंडराया कोरोना का खतरा, अग्रिम आदेशों तक पीसीसी स्थगित

बता दें कि, बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने विकास अधिकारियों को ग्राम पंचायतों में स्वयं विजिट भूमिहीन पात्र परिवारों को भूमि उपलब्ध कराने हेतु कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही मीणा ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की समीक्षा के दौरान विकास अधिकारियों को प्रतिदिन खुद से माॅनिटरिंग कर प्रकरणों का निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि, शिकायतों का निस्तारण कर परिवादी को संतुष्ट किया जाए. बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.