बायतु (बाड़मेर). देश में कोरोना से बचाव के लिए लॉकडाउन किया गया है. जिसके चलते गरीब और जरूरतमंदों को खाने-पीने का सामान नहीं मिल रहा है. जिसके चलते कई बड़े नेता, समाजसेवी, आमजन लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को बायतु क्षेत्र के ग्राम पंचायत नरसाली नाडी में जरूरतमंदों को खाना बांटा गया.
इसके साथ ही बायतु क्षेत्र के ग्राम पंचायत नरसाली नाडी में सरपंच टीपू देवी की ओर से पंचायत के स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, दुकानों, सोसायटी भवन और सार्वजनिक स्थानों पर सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव भी करवाया गया.
पढ़ेंः कोरोना से जंग: आपदा प्रबंधन विभाग आया आगे, स्वास्थ्य विभाग को 99 करोड़ की मदद
समाजसेवी हुकमाराम गोदारा ने बताया कि युवाओं की ओर से व्हाट्सअप के जरिए खेमाबाबा हेल्प सोसायटी ग्रुप बनाया गया. जिसके बाद युवाओं ने जरूरतमंद परिवारों को राहत सामग्री वितरित करने लिए सहायता राशि एकत्रित की. जिसके चलते आज कई परिवारों को राशन सामग्री वितरित की गई.
पढ़ेंः 9 अप्रैल को शब-ए-बरात का त्योहार, घर में रहकर कोरोना से बचाव की दुआ करने की अपील
इसक साथ ही लोगों से अपील की गई और कहा गया कि इस वक्त ग्रामीण अपने घरों में ही रहें और लाॅकडाउन का पालन करें. क्योंकि बचाव ही कोरोना वायरस का बचाव है. इस दौरान भामाशाह मेहराराम, रामलाल गोदारा, मगाराम सियाग, हुकमाराम भंवाल, ओमप्रकाश लेघा, राजेश गोदारा, राजकुमार लीलर इत्यादि ने सहायता प्रदान की.
गौरतलब है कि राजस्थान में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. बता दें कि अब तक राजस्थान में पॉजिटिव का आंकड़ा 328 के पार पहुंच चुका है. वहीं प्रशासन की ओर से लगातार लोगों से घरों में ही रहने की अपील की जा रही है और लगातार जिलों में सैनिटाइजर का छिड़काव भी करवाया गया.