बालोतरा (बाड़मेर). जिले के बालोतरा उपखंड क्षेत्र में गुरुवार को रोटरी क्लब ने कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए स्पेशल काढ़ा पाउडर के पैकेट और मास्क का वितरण किया. उपखंड कार्यालय में आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान आयुर्वेदिक चिकित्सालय के निर्देशन में काढ़ा का वितरण किया गया. यहां इम्युनिटी के लिए काढ़ा वितरण का शुभारंभ उपखंड अधिकारी रोहित कुमार, नगर परिषद आयुक्त राम किशोर, थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिह और रोटरी अध्यक्ष कमलेश गोलेच्छा ने किया.
पढ़ें: Special : रक्षाबंधन पर कोरोना का 'ग्रहण'...बहनें खुद बना रहीं राखियां
रोटरी क्लब की पहल पर आयुष विभाग के मार्गदर्शन पर तुलसी, सोंठ, दालचीनी, काली मिर्च, लौंग और हल्दी के साथ तैयार कराकर काढ़ा पाउडर के पैकेट का वितरण किया गया है. ये काढ़ा बुखार, श्वास नली में संक्रमण, कफ और खांसी से होने वाली परेशानी में लाभदायक होता है. इसके उपयोग से इम्यूनिटी सिस्टम भी मजबूत होती है.
आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. राजेन्द्र जैन ने कहा कि ये काढ़ा गले में संक्रमण को खत्म करने में लाभकारी होता है. इससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है. वहीं, उपखंड अधिकारी रोहित कुमार ने कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखने, फेसकवर या मास्क पहनने, सैनिटाइजेशन और व्यक्तिगत साफ-सफाई की अपील की.
पढ़ें: विधानसभा सत्र आहूत होने तक सभी विधायक होटल में ही रुकेंगेः सीएम गहलोत
गौरतलब है कि देश में कोरोना महामारी का प्रकोप हर दिन बढ़ता ही जा रहा है. इससे बचने के लिए लोग हर संभव कोशिश कर रहे हैं. शरीर के इम्यूनिटी सिस्टम और प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने के लिए स्वास्थ्य विभाग कई उपायों के बारे में बता रहा है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मन की बात कार्यक्रम में काढ़ा पीने का जिक्र किया है.