बालोतरा (बाड़मेर). उपखंड में कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. गुरुवार को जोधपुर के अस्पताल में भर्ती महिला की कोरोना से मौत हो गई. जिसके बाद क्षेत्र में कोराेना की मौत की संख्या 18 हो गई है.
उपखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अब तक उपखंड के 758 से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. वहीं राजकीय नाहटा चिकित्सालय बालोतरा की जांच रिर्पोट में गुरुवार को भी कई मामले सामने आए हैं. नाहटा अस्पताल मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बलराजसिंह पंवार के अनुसार जिस महिला की मौत हुई है, उसका उपचार जोधपुर महात्मा गांधी अस्पताल में पिछले दो सप्ताह से चल रहा था. उसकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है.
यह भी पढ़ें. Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 690 नए केस, कुल आंकड़ा 65979, अब तक 915 की मौत
बता दें कि उपखंड में पिछले तीन माह में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं. जिसकी एक वजह यह भी है कि लोग सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस की पालना नहीं कर रहे हैं. इसके चलते उपखंड प्रशासन, चिकित्सा और पुलिस महकमा लोगों को कोविड-19 के नियमों की पालना कराने के लिए बार-बार जागरूक कर रहा है. इस पर प्रशासन सख्त कार्रवाई तो कर रहा है, लेकिन लोगों पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है. वहीं प्रशासन ने बालोतरा शहर के चार वार्डों में लॉकडाउन लगा दिया है लेकिन लोग आज भी बेपरवाह नजर आ रहे हैं.