बालोतरा (बाड़मेर). कोरेना वायरस के संक्रमण के बढ़ते खतरे के बाद हर कोई जागरूक करने के लिए प्रशासन के साथ सहयोग के लिए आगे आ रहा है. कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए हर कोई घरों में ही रहे उसको लेकर समाजसेवी मदनराज चोपड़ा ने बीड़ा उठाया है. उन्होंने एक नया तरीका अपनाते हुए मुख्य स्थानों पर पेंटिंग और लेखन कर सभी को जागरूकता का संदेश दे रहे हैं.
पेंटिंग के जरिए लोगों को बता रहे कि लगातार साबुन से हाथ धोते रहना चाहिए. खांसते, छींकते समय रूमाल से मुंह ढंकना चाहिए, भीड़भाड़ वाले स्थान पर आने-जाने से परहेज करना चाहिए. कोरोना का फिलहाल कोई इलाज नही है इसलिए सावधानी जरूरी है. आप घरों में रहेंगे तो कोरेना हारेगा हम जोतेंगे. सोशल डिस्टसिंग की पालना करें.
पढ़ेंः स्टेटस सिंबल के लिए पास बनवा कर ना निकले घर से बाहर: एडिशनल पुलिस कमिश्नर
बता दें कि प्रशासन भी आमजन से लगातार अपील कर रहा है कि लोग घरों में रहते हुए देशव्यापी लॉकडाउन की पालना करें. प्रदेश में धारा 144 भी लगी हुई है, उसकी पालना को लेकर भी निर्देशित किया जा रहा है. साथ ही कई जगहों पर पुलिस नाकाबंदी भी की हुई है. साथ ही इन सभी स्लोगन के साथ शहर के खेड़ रॉड से शुरुआत की गई. जिसका लोगों की ओर से सराहना कि जा रही है.