ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता की हत्या: 40 घंटे बाद बनी सहमति, परिजनों ने उठाया शव, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

बाड़मेर के सिवाना थाना इलाके मिठोड़ा गांव में पूर्व सरपंच व कांग्रेस नेता आम सिंह की हत्या के मामले में 40 घंटे बाद एसपी के आश्वासन पर परिजनों ने शव उठाया और गुरुवार को अंतिम संस्कार किया.

author img

By

Published : Jun 29, 2023, 5:54 PM IST

Updated : Jun 29, 2023, 9:34 PM IST

Congress leader dead body picked by family members, police in search of accused
कांग्रेस नेता की हत्या: 40 घंटे बाद बनी सहमति, परिजनों ने उठाया शव, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
कांग्रेस नेता की हत्या के 40 घंटे बाद सहमति बनने पर परिजनों ने उठाया शव

बाड़मेर. जिले के सिवाना थाना इलाके के मिठोड़ा गांव के पूर्व सरपंच एवं कांग्रेस नेता आम सिंह की गला काटकर हत्या के मामले में घटना के 40 घंटे बाद एसपी दिंगत आनंद के आश्वासन के बाद परिजन शव उठाने के लिए राजी हुए. इसके बाद महापड़ाव समाप्त करके गुरुवार को शव का अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम यात्रा में विधायक हमीर सिंह भायल समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

दरअसल सोमवार देर रात जिले के मिठोड़ा गांव में पूर्व सरपंच एवं कांग्रेस नेता आम सिंह जो कि अपने कृषि फॉर्म हाउस में अकेले सो रहा था. इसी दौरान अज्ञात लोगों ने गला काटकर उसकी हत्या कर दी. इस घटना के बाद परिजनों और समाज के साथ आसपास के लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश की जिस पर परिजन उस दिन पोस्टमार्टम करवाने के लिए राजी हुए, लेकिन उनकी मांग थी कि आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए.

पढ़ें: barmer kojaram murder case: 4 दिनों से चल रहा गतिरोध टूटा, प्रशासन ने मानी मांगें, शव उठाने पर सहमति

इसी बात को लेकर पादरू अस्पताल की मोर्चरी के आगे धरने पर बैठ गए और बुधवार को महापड़ाव डाल दिया. इस बीच पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी लगातार परिजनों और समाज के लोगों के बीच वार्ता हुई. एसपी दिंगत आनंद लगातार दूसरे दिन भी मौके पर पहुंचे और जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. घटना के करीब 40 घंटे बाद शव उठाने को लेकर सहमति बनने के बाद महापड़ाव को समाप्त करके आज मृतक आमसिंह का अंतिम संस्कार किया गया.

पढ़ें: Youth dead body found in Nagaur: 72 घंटे से मोर्चरी में पड़ा शव, परिजनों ने शव उठाने से किया मना

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक दिंगत आनंद ने बताया कि धरने पर बैठे मृतक के परिजनों से सकारात्मक वार्ता हुई है. इस घटना को लेकर पुलिस बेहद गंभीर है. घटना के बाद से लगातार पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. उन्होंने बताया कि एडिशनल एसपी, तीन डिप्टी एसपी और 10 सीआई के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं. इसके साथ एक टेक्निकल टीम भी बनाई गई है, जो हर एंगल से इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की जा रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

कांग्रेस नेता की हत्या के 40 घंटे बाद सहमति बनने पर परिजनों ने उठाया शव

बाड़मेर. जिले के सिवाना थाना इलाके के मिठोड़ा गांव के पूर्व सरपंच एवं कांग्रेस नेता आम सिंह की गला काटकर हत्या के मामले में घटना के 40 घंटे बाद एसपी दिंगत आनंद के आश्वासन के बाद परिजन शव उठाने के लिए राजी हुए. इसके बाद महापड़ाव समाप्त करके गुरुवार को शव का अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम यात्रा में विधायक हमीर सिंह भायल समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

दरअसल सोमवार देर रात जिले के मिठोड़ा गांव में पूर्व सरपंच एवं कांग्रेस नेता आम सिंह जो कि अपने कृषि फॉर्म हाउस में अकेले सो रहा था. इसी दौरान अज्ञात लोगों ने गला काटकर उसकी हत्या कर दी. इस घटना के बाद परिजनों और समाज के साथ आसपास के लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश की जिस पर परिजन उस दिन पोस्टमार्टम करवाने के लिए राजी हुए, लेकिन उनकी मांग थी कि आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए.

पढ़ें: barmer kojaram murder case: 4 दिनों से चल रहा गतिरोध टूटा, प्रशासन ने मानी मांगें, शव उठाने पर सहमति

इसी बात को लेकर पादरू अस्पताल की मोर्चरी के आगे धरने पर बैठ गए और बुधवार को महापड़ाव डाल दिया. इस बीच पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी लगातार परिजनों और समाज के लोगों के बीच वार्ता हुई. एसपी दिंगत आनंद लगातार दूसरे दिन भी मौके पर पहुंचे और जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. घटना के करीब 40 घंटे बाद शव उठाने को लेकर सहमति बनने के बाद महापड़ाव को समाप्त करके आज मृतक आमसिंह का अंतिम संस्कार किया गया.

पढ़ें: Youth dead body found in Nagaur: 72 घंटे से मोर्चरी में पड़ा शव, परिजनों ने शव उठाने से किया मना

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक दिंगत आनंद ने बताया कि धरने पर बैठे मृतक के परिजनों से सकारात्मक वार्ता हुई है. इस घटना को लेकर पुलिस बेहद गंभीर है. घटना के बाद से लगातार पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. उन्होंने बताया कि एडिशनल एसपी, तीन डिप्टी एसपी और 10 सीआई के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं. इसके साथ एक टेक्निकल टीम भी बनाई गई है, जो हर एंगल से इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की जा रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

Last Updated : Jun 29, 2023, 9:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.