बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर-जैसलमेर के पूर्व सांसद एवं भाजपा नेता कर्नल सोनाराम चौधरी ने अपने जन्मदिन के मौके पर (Sonaram Choudhary Birthday Celebration) शक्ति प्रदर्शन कर बाड़मेर की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है. कर्नल ने जन्मदिन की आड़ में सैकड़ों लोगों को अपने बाड़मेर आवास पर बुलाकर सियासी ताकत दिखाई. हालांकि, इस कार्यक्रम को राजनीतिक न बताकर इसे होली स्नेह मिलन कार्यक्रम बताया.
जन्मदिन के मौके पर बड़ी संख्या में कर्नल सोनाराम चौधरी के समर्थक-कार्यकर्ता पहुंचे और सोनाराम चौधरी को फूल-मालाएं पहनाकर उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दीं. इस आयोजन के माध्यम से कर्नल ने अपनी सियासी ताकत का एहसास करवा दिया है. इस दौरान कर्नल सोनाराम चौधरी ने समारोह को संबोधित करते हुए सबसे पहले समर्थकों का आभार जताया और कहा कि मेरे छोटे से संदेश पर आपलोग इतनी बड़ी संख्या में पहुंचे. उन्होंने कहा कि यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है, जिस दिन मैं चुनावी मैदान में आऊंगा उस दिन छाती ठोक कर कहूंगा और वोट मांगूंगा.
सोनाराम ने कहा कि करीब 26 साल तक सेना में और 25 सालों से राजनीतिक सक्रिय हूं. मेरा जीवन खुली किताब है, आप लोगों ने मुझे बहुत प्रेम दिया है और गांव-ढाणी में आप लोगों के बीच रहकर मैंने आपका विश्वास (Sonaram Choudhary Appeal to Youth) जीतने का प्रयास किया. वहीं, जो लोग अपना कोई भी काम लेकर आए, उनकी मैंने खुले मन से मदद की है. अंत में उन्होंने कहा कि अब मैं युवाओं के भरोसे हूं.
सोनाराम का सियासी सफर : बता दें कि कर्नल सोनाराम चौधरी 1996, 1998 एवं 1999 में कांग्रेस से सांसद रहे हैं. 2004 के चुनावों में वे मानवेन्द्र सिंह के सामने चुनाव हारे थे. 2008 में वे बायतु से विधायक बन गए. 2014 के चुनावों में कर्नल सोनाराम कांग्रेस छोड़ भाजपा में आ गए. 2018 के चुनावों में कर्नल ने भाजपा से ही बाड़मेर से विधायक का चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए. वहीं, आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए (Former MP Colonel Sonaram Choudhary Politics) कर्नल सोनाराम चौधरी एक बार फिर से सक्रिय हो गए हैं.
पढे़ं : कर्नल सोनाराम चौधरी ने कांग्रेस ज्वॉइन करने की खबरों को बताया अफवाह