बाड़मेर . जिला मुख्यालय पर श्री मुल्तान भीखचंद कन्या महाविद्यालय में युवाओं को भारत की स्वतंत्रता के इतिहास के बारे में अलग-अलग आयोजनों के जरिए जानकारी दी गई. साथ ही छात्राओं को स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान हुए भारत छोड़ो आंदोलन के बारे में भी बताया गया.
यह भी पढ़ेंः नागौर के खींवसर में तालाब में नहाने गए 3 किशोरों की डूबने से मौत
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि आयुक्तालय जयपुर की प्रभारी ने कहा कि देश के स्वतंत्रता संग्राम में 8 अगस्त के दिन का खास महत्व है. दरअसल, महात्मा गांधी ने अंग्रेजो को भारत से निकालने के लिए अहिंसक आंदोलन का नेतृत्व किया और इसी क्रम में 8 अगस्त 1942 को भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत की गई थी. कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई. उन्होंने आंदोलन की जानकारी देते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान महात्मा गांधी ने नेतृत्व किया था. आपको बता दें कि आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा की ओर से प्रदेश के सरकारी महाविद्यालयों के प्राचार्य को तहत स्वतंत्रता संग्राम के दौरान हुए भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ के मौके पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर निर्देश दिए गए थे.