बाड़मेर. देशभर में आए कोरोना संकट के बीच बाड़मेर में बरसों से तेल गैस की खोज और उत्पादन में लगी केयर्न वेदांता कंपनी संकट मोचन के रूप में उभर कर सामने आई है. इस संकट की घड़ी में कंपनी की ओर से लगातार जन सरोकार से जुड़े कार्य कर और चिकित्सा क्षेत्रों में उपकरण भेंट लगातार किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में केयर्न वेदांता कंपनी ने धारा संस्थान, वॉकार्ड फाउंडेशन, हेल्प एज इंडिया के साथ 10 मोबाइल एंबुलेंस वैन के लिए तीन एमओयू साइन किए गए.
केयर्न वेदांता कंपनी के सीएसआर हेड हरमीत सेहरा ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण क्षेत्रों से प्रवासी लोगों के आने का सिलसिला जारी है. इसे देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण का खतरा बढ़ गया. जिसे ध्यान में रखते हुए बुधवार को केयर्न वेदांता कंपनी ने धारा संस्थान, वॉकार्ड फाउंडेशन, हेल्प एज इंडिया के साथ 10 मोबाइल एंबुलेंस वैन के लिए तीन एमओयू साइन किया गया है. जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर किया जा सके.
ये पढ़ें: EXCLUSIVE: कोरोना लैब में पहुंची ईटीवी भारत की टीम, जानिए- कैसे होती है संक्रमण की जांच?
उन्होंने बताया कि इन मोबाइल एंबुलेंस वैन के माध्यम से जिलेभर के डेढ़ सौ गांवों को कवर किया जाएगा. गांव ग्रामीण इलाकों के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके इस दिशा में केयर्न वेदांता कंपनी कार्य कर रही है. कंपनी की ओर से पहले भी चिकित्सा सुविधाओं में कई उपकरण आदि भेंट किए गए. जिससे लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके.