बाड़मेर. कोरोना महामारी के इस मुश्किल समय में हर कोई आगे आकर जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहा है. जिससे इस मुश्किल समय में उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी ना हो. कई भामाशाह भी लोगों की मदद के लिए बढ़-चढ़कर आगे आए है. भामाशाह प्रधानमंत्री सहायता कोष और मुख्यमंत्री सहायता कोष में भी सहयोग कर रहे हैं. वहीं बाड़मेर में बीजेपी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं ने अपने अपने सामर्थ्य के अनुसार सहयोग करते हुए 21 लाख रुपए जुटाकर पीएम केयर फंड में जमा करवाए हैं.
बाड़मेर बीजेपी जिला अध्यक्ष आदुराम मेघवाल ने बताया कि, कोरोना महामारी के इस मुश्किल समय में हर हर कोई आगे आकर जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहा है. बीजेपी कार्यकर्ता भी जरूरतमंद लोगों में खाद्य सामग्री वितरण करने के साथ भोजन आदि के पैकेट बांट रहे हैं. वहीं बताया कि, बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं ने अपने अपने सामर्थ्य के अनुसार सहयोग राशि देते हुए बाड़मेर जिले से 21 लाख रुपए इकट्ठे किए हैं. जिसे पीएम केयर फंड में जमा करवाया गया.
ये पढ़ें: बाड़मेर में गायों की सेवा कर कांग्रेस विधायक मेवाराम जैन मना रहे 68वां जन्मदिन
भाजपा नेत्री डॉ. प्रियंका चौधरी ने बताया कि, शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर बाड़मेर में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने सामर्थ्य के अनुसार पीएम केयर फंड के लिए 21लाख रुपए जुटाए है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने इस कोविड-19 की मुश्किल की घड़ी में लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद की है. बीजेपी कार्यकर्ता लगातार जरूरतमंद परिवारों में भोजन के पैकेट और राशन सामग्री के किट वितरित कर रहे हैं.