बाड़मेर. भारतीय जनता पार्टी ने 3 महीने का बिजली के बिल माफ करने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन दिया. भाजपा जिला अध्यक्ष आदुराम मेघवाल के अगुवाई में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर 3 माह के बिजली-पानी के बिल माफ करने की मांग की.
ये पढ़ें: भारत को आत्मनिर्भर बनाने में किसानों की बहुत बड़ी भूमिका होगीः केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री
भाजपा जिला अध्यक्ष आदुराम मेघवाल ने बताया कि, कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते आमजन के सारे काम बंद हो गए हैं. गरीब और मजदूर वर्ग के साथ मध्यम वर्ग के लोगों में भी अधिक परिवारों के कमाई के रास्ते लॉकडाउन के दौरान बंद रहे हैं. जनता के आर्थिक संकट को देखते हुए राज्य सरकार 3 माह के बिजली-पानी के बिल माफ कर देने चाहिए.
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान लोगों की आय के साधन भी बंद पड़े हैं. 3 महीने के बाद इस इकट्ठे हुए बिल को चुकाना आम आदमी के लिए बहुत ही मुश्किल है. ऐसे में राज्य सरकार को जनता की परेशानियों को देखते हुए 3 माह के बिजली-पानी के बिल तुरंत ही माफ कर देना चाहिए. इस मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन दिया है. भाजपा ने सरकार से 3 माह के बिजली-पानी के बिल माफ करने की मांग की ताकि आमजन को राहत मिल सके.