बाड़मेर. जिले में गुरुवार रात में जिला मुख्यालय के जसदेर धाम में रात्रि जागरण के दौरान एक व्यक्ति मोटरसाइकिल चुराने की फिराक में था. लेकिन उससे पहले ही पकड़ा गया और उसके बाद जागरण में आए लोगों ने चोर की जमकर धुनाई की और स्थिति ऐसी बन गई की पुलिस ने बीच-बचाव करके चोर को छुड़वाया और उसे पकड़कर थाने ले गई.
यह भी पढ़ें - शहीद दयाराम गुर्जर का शव पहुंचा बानसूर, ग्रामीणों ने निकाली तिरंगा यात्रा
लोगों ने जमकर की चोर की धुनाई
दरअसल, गो भक्त डॉक्टर ओम मुंडेल ने शाम के समय गौ माता के नाम रात्रि जागरण का आयोजन किया गया था. जिसमें हजारों की तादाद में भीड़ मौजूद थी. इसी दौरान जब डॉ. ओम मुंडेल भजन गा रहे थे, तभी पास ही में मोटरसाइकिल चुराने की फिराक में एक युवक नजर आया. जिसके बाद वहां खड़े लोगों ने उसे पकड़ा और एक के बाद एक करके लोगों ने चोरी का प्रयास करने वाले व्यक्ति की जमकर धुनाई कर डाली.
यह भी पढ़ें - उदयपुर पुलिस की कार्रवाई, वल्लभनगर में लाखों रुपए की अवैध शराब जब्त
पुलिस को करना पड़ा बीच-बचाव
उसके बाद पुलिस ने बीच-बचाव करके चोर को छुड़वाया. वहीं भीड़ इतनी बैकाबू हो गयी थी की लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा. सदर थाना पुलिस की टीम ने चोर को अपनी गाड़ी में बिठा कर ले गई. लोगों ने चोर के कपड़े भी फाड़ दिए और इतना ही नहीं अगर पुलिस नहीं आती तो युवक की हालत गंभीर हो सकती थी क्योंकि वहां मौजूद लोग पूरी तरीके से बेकाबू हो गए थे.