ETV Bharat / state

बाड़मेर: विश्व विख्यात जैन तीर्थ नाकोड़ा में पौष दशमी मेले में उमड़े श्रदालु - जैन तीर्थ नाकोड़ा

बाड़मेर के बालोतरा के विश्व विख्यात जैन तीर्थ नाकोड़ा में पौष दशमी पर आयोजित मेले में देश के कोने-कोने से हजारों श्रद्धालु पहुंचे. उन्होंने मूलनायक भगवान पार्श्वनाथ, अधिष्ठायक भैरव देव सहित काला-गौरा भैरव सहित अन्य मंदिरों में पूजा-अर्चना की.

Barmer news, Nakoda pilgrimage, बाड़मेर समाचार, विश्व विख्यात मंदिर
विश्व विख्यात जैन तीर्थ नाकोड़ा में पौष दशमी मेले में उमड़े श्रदालु
author img

By

Published : Dec 22, 2019, 3:26 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर). विश्व विख्यात जैन तीर्थ नाकोड़ा में पौष दशमी पर आयोजित मेले में देश के कोने-कोने से हजारों श्रद्धालु पहुंचे. उन्होंने मूलनायक भगवान पार्श्वनाथ, अधिष्ठायक भैरव देव सहित काला-गौरा भैरव सहित अन्य मंदिरों में पूजा-अर्चना की. आचार्य भगवंत विजय यशोभद्रसुरीश्वर और आचार्य विजय पीयूषभद्रसुरीश्वर आदि ठाणा के सान्निध्य में वरघोड़ा निकाला गया.

विश्व विख्यात जैन तीर्थ नाकोड़ा में पौष दशमी मेले में उमड़े श्रदालु

इसमें श्रद्धालुओं ने भक्ति गीतों पर झूमते-थिरकते आनंद उठाया. जैन तीर्थ नाकोड़ा में मूलनायक भगवान पार्श्वनाथ के जन्म कल्याणक महोत्सव को लेकर पौष दशमी पर बड़े मेले का आयोजन हुआ. आचार्य विजय यषोभद्रसूरीश्वर और आचार्य विजय पीयूषभद्रसूरीश्वर, मुनि विनय कुशल और समस्त साधु-साध्वी वृंद आदि ठाणा गुरु भगवंतों की निश्रा में विभिन्न धार्मिक आयोजन हुआ. सुबह से ही भगवान पार्श्वनाथ और अधिष्ठायक भैरवदेव के दर्शन पूजन की दर्शनार्थियों की लंबी कतारें लगी रहीं.

यह भी पढ़ें- बाड़मेर: CAA के समर्थन में राष्ट्रवादी संगठनों ने निकाली रैली

इस अवसर पर 1300 से अधिक आराधक अट्ठम तपस्या के लिए भारत के कोने-कोने से पहुंचे. तपस्या का दूसरा दिन सुखसाता पूर्वक संपन्न हुआ और गुरु भगवंतों के पावन सान्निध्य में समस्त क्रियाएं विधिपूर्वक की गई. हजारों की जनभेदनी के बीच ट्रस्ट मंडल, लाभार्थी परिवार बैंड बाजे सहित भगवान पार्श्वनाथ मंदिर और अधिष्ठायक भैरवदेव मंदिर पहुंचे. सभी मंदिरों पर ध्वजा चढ़ाने का कार्यक्रम हर्षोल्लास और जयकारों के साथ संपन्न हुआ.

बालोतरा (बाड़मेर). विश्व विख्यात जैन तीर्थ नाकोड़ा में पौष दशमी पर आयोजित मेले में देश के कोने-कोने से हजारों श्रद्धालु पहुंचे. उन्होंने मूलनायक भगवान पार्श्वनाथ, अधिष्ठायक भैरव देव सहित काला-गौरा भैरव सहित अन्य मंदिरों में पूजा-अर्चना की. आचार्य भगवंत विजय यशोभद्रसुरीश्वर और आचार्य विजय पीयूषभद्रसुरीश्वर आदि ठाणा के सान्निध्य में वरघोड़ा निकाला गया.

विश्व विख्यात जैन तीर्थ नाकोड़ा में पौष दशमी मेले में उमड़े श्रदालु

इसमें श्रद्धालुओं ने भक्ति गीतों पर झूमते-थिरकते आनंद उठाया. जैन तीर्थ नाकोड़ा में मूलनायक भगवान पार्श्वनाथ के जन्म कल्याणक महोत्सव को लेकर पौष दशमी पर बड़े मेले का आयोजन हुआ. आचार्य विजय यषोभद्रसूरीश्वर और आचार्य विजय पीयूषभद्रसूरीश्वर, मुनि विनय कुशल और समस्त साधु-साध्वी वृंद आदि ठाणा गुरु भगवंतों की निश्रा में विभिन्न धार्मिक आयोजन हुआ. सुबह से ही भगवान पार्श्वनाथ और अधिष्ठायक भैरवदेव के दर्शन पूजन की दर्शनार्थियों की लंबी कतारें लगी रहीं.

यह भी पढ़ें- बाड़मेर: CAA के समर्थन में राष्ट्रवादी संगठनों ने निकाली रैली

इस अवसर पर 1300 से अधिक आराधक अट्ठम तपस्या के लिए भारत के कोने-कोने से पहुंचे. तपस्या का दूसरा दिन सुखसाता पूर्वक संपन्न हुआ और गुरु भगवंतों के पावन सान्निध्य में समस्त क्रियाएं विधिपूर्वक की गई. हजारों की जनभेदनी के बीच ट्रस्ट मंडल, लाभार्थी परिवार बैंड बाजे सहित भगवान पार्श्वनाथ मंदिर और अधिष्ठायक भैरवदेव मंदिर पहुंचे. सभी मंदिरों पर ध्वजा चढ़ाने का कार्यक्रम हर्षोल्लास और जयकारों के साथ संपन्न हुआ.

Intro:rj_bmr_jain_tirth_nakoda_mela_avbb_rjc10097


विश्व विख्यात जैन तीर्थ नाकोड़ा में पाैष दशमी मेले में उमड़े हजारों श्रदालु


बालोतरा- विश्व विख्यात जैन तीर्थ नाकोड़ा में पाैष दशमी पर आयोजित मेले में देश के कोने-कोने से हजारों श्रद्धालु पहुंचे। उन्होंने मूलनायक भगवान पार्श्वनाथ, अधिष्ठायक भैरवदेव सहित काला-गोरा भैरव सहित अन्य मंदिरों में पूजा-अर्चना की। दोपहर में आचार्य भगवंत विजय यशोभद्रसुरीश्वर म.सा. एवं आचार्य विजय पीयूषभद्रसुरीश्वर म.सा. आदि ठाणा के सानिध्य में वरघोड़ा निकाला गया। Body:इसमें श्रद्धालुओं ने भक्ति गीतों पर झूमते-थिरकते आनंद उठाया। जैन तीर्थ नाकोड़ा में मूलनायक भगवान पार्श्वनाथ के जन्म कल्याणक महोत्सव को लेकर पौष दशमी पर बड़े मेले का आयोजन हुआ। आचार्य विजय यषोभद्रसूरीश्वर एवं आचार्य विजय पीयूषभद्रसूरीश्वर, मुनि विनय कुशल एवं समस्त साधु-साध्वी वृंद आदि ठाणा गुरु भगवंतों की निश्रा में विभिन्न धार्मिक आयोजन हुआ। सुबह से ही भगवान पार्श्वनाथ एवं अधिष्ठायक भैरवदेव के दर्शन पूजन की दर्शनार्थियों की लंबी कतारें लगी रहीं। इस अवसर पर 1300 से अधिक आराधक अट्ठम तपस्या के लिए भारत के कोने-कोने से पहुंचे। तपस्या का दूसरा दिन सुखसाता पूर्वक संपन्न हुआ तथा गुरु भगवंतों के पावन सान्निध्य में समस्त क्रियाएं विधिपूर्वक की गईं। हजारों की जनभेदनी के बीच ट्रस्ट मंडल, लाभार्थी परिवार बैंड बाजे सहित भगवान पार्श्वनाथ मंदिर एवं अधिष्ठायक भैरवदेव मंदिर पहुंचे। सभी मंदिरों पर ध्वजा चढ़ाने का कार्यक्रम हर्षोल्लास एवं जयकारों के साथ संपन्न हुआ। Conclusion:नाकोड़ा तीर्थ अध्यक्ष रमेश कुमार मूथा, उपाध्यक्ष गणपत चौधरी, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार चौपड़ा एवं ट्रस्टीगण अशोक कुमार चौहान, आनंद हुंडिया, चंद्रप्रकाश मेहता, छगनलाल बोथरा, चंद्रशेखर छाजेड़, गजेंद्र संकलेचा, ज्ञानीराम मालू, हंसराज कोटडि़या, हुलास बाफना, हीराचंद बागरेचा, जतनराज कोठारी, जावंतराज मेहता, जितेंद्र कुमार चौपड़ा, कैलाश मेहता, कमलेश कुमार संकलेचा, प्रकाशचंद वडेरा, रतनलाल वडेरा, रमेश कुमार धारीवाल, सुमेरमल बाफना, सुरेश के. शाह, तेजराज गुलेच्छा सहित हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे।

बाइट 1 - रमेश कुमार नाकोड़ा ट्रस्ट अध्यक्ष।
बाइट 2 - जितेंद कुमार सदस्य नाकोड़ा ट्रस्ट।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.