बाड़मेर. जिला मुख्यालय के पास शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया. हुआ यूं कि सड़क पर गाय को बचाने के चक्कर में बस का अचानक से संतुलन बिगड़ गया. ऐसे में सामने से आ रही अल्टो कार बस से टकराई और दोनों गाड़ियों में भीषण आग लग गई. इस हादसे में अल्टो में सवार दो लोग जिंदा जल गए.
वहीं बस में सवार 30- 40 लोग आनन-फानन में नीचे उतरे और किसी तरह अपनी जान बचाई. आग इतनी भयानक थी कि महज 10 मिनट में अल्टो कार जलकर राख हो गई. वहीं अल्टो और बस की भिड़ंत के बाद वहीं से गुजर रही तीसरी गाड़ी भी अपना संतुलन खो गई. लेकिन गनीमत रही कि उसमें सवार दो लोग सुरक्षित निकल गए.
पढ़े: Live Report : अलवर के सामान्य अस्पताल की लैब में यूरिन जांच करता मिला सफाई कर्मी
हादसे के बाद आसपास के गांव के लोगों ने पुलिस और प्रशासन को फोन किया. करीब आधे घंटे बाद पुलिस ने मौके पर पहुंची. वहीं निजी कंपनी की एंबुलेंस और नगर परिषद की एंबुलेंस की मदद से करीब तीन घंटे बाद आग पर किसी तरह से काबू पाया गया.
प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार ऐसे में सड़क पर 5 -7 गाय चल रही थी. वहीं जयपुर की ओर जा रही बस तेज स्पीड से थी. रात का समय होने के कारण गाय नजर नहीं आई और इस दौरान गाय को बचाने के चक्कर में बस का संतुलन बिगड़ गया और अल्टो कार बस के अंदर जा घुसी.
पढ़े: अलवर: खाद्य पदार्थों में मिलावट का खेल जारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर रहे सिर्फ खानापूर्ति
यह हादसा इतना भंयकर था कि आग पर काबू पाने के लिए पुलिस और प्रशासन को करीब 3 से 4 घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी. वहीं बस का आधा हिस्सा जलकर राख हो गया था. वहीं अल्टो कार जोधपुर से बाड़मेर की ओर आ रही थी. कार में सवार गणेश और सोनू के जिंदा जलने से मौत हो गई.