ETV Bharat / state

बाड़मेर: SP और ADM ने बालोतरा के कर्फ्यू ग्रस्त वार्डों का किया दौरा - undefined

बाड़मेर के बालोतरा में सब्जी विक्रेता के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एक बार फिर शहर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं. जिसे देखते हुए कस्बे के कई वार्डों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. जिला एसपी अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने शुक्रवार को इस वार्डो का दौरा किया. साथ ही कर्फ्यू की सख्ती के साथ पालना के निर्देश दिए.

author img

By

Published : Jun 27, 2020, 4:04 AM IST

बालोतरा (बाड़मेर). कोरोना संक्रमण को लेकर बरती गई लापरवाही शहर पर भारी पड़ती नजर आ रही है. सब्जी मंडी से शुरू हुआ कोरोना पॉजिटिव का मामला थम नहीं रहा है. जिसके बाद एसपी आनन्द शर्मा और अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार ने शुक्रवार शाम बालोतरा पहुंच हालातों का जायजा लिया.

अनलॉक के दौरान शादियों में ज्यादा भीड़, सोशल डिस्टेंस, मास्क नहीं लगाना और भीड़-भाड़ करना आखिरकार भारी पड़ गया है. प्रशासन की ओर से बरती गई लापरवाही का नतीजा यह रहा कि शहर की आधी आबादी कोरोना से प्रभावित हुई है. कोरोना कहर के चलते अब बालोतरा शहर के 8 वार्डों में सख्त हिदायत की पालना के निर्देश दिए गए हैं. इन वार्डों में में जिरो मोबिलिटी लगाई गई है. ऐसे में बिना किसी आवश्यक कार्य के कोई बाहर नहीं निकल सकता है.

ये पढ़ें: बाड़मेर: बालोतरा में फिर लॉकडाउन की तैयारी में प्रशासन

बता दें कि शहर में बिगड़ते हालातों के बीच पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने शुक्रवार को बालोतरा शहर के गांधीपुरा इलाके का जायजा लिया और हालातों की जानकारी ली. जीरो मोबिलिटी लागू क्षेत्रों का दौरा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही गाइडलाइन की पालना नहीं करने वालों पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए. उन्होंने अनावश्यक बाहर घूमने वालो के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात की.

ये पढ़ें: बाड़मेर: गलवान घाटी में शहीद हुए वीर जवानों को दी श्रद्धांजलि

एडीएम राकेश कुमार ने कहा कि कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. उसके बाद लोगों को जागरूक होने की जरूरत है. प्रशासन का सहयोग करें, जिससे कोरोना की बनी चेन को तोड़ी जा सके. इस दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी कमलेश चौधरी, उपखण्ड अधिकारी रोहित कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. साथ ही जीरो मोबिलिटी क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस जाप्ता मौजूद रहा.

बालोतरा (बाड़मेर). कोरोना संक्रमण को लेकर बरती गई लापरवाही शहर पर भारी पड़ती नजर आ रही है. सब्जी मंडी से शुरू हुआ कोरोना पॉजिटिव का मामला थम नहीं रहा है. जिसके बाद एसपी आनन्द शर्मा और अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार ने शुक्रवार शाम बालोतरा पहुंच हालातों का जायजा लिया.

अनलॉक के दौरान शादियों में ज्यादा भीड़, सोशल डिस्टेंस, मास्क नहीं लगाना और भीड़-भाड़ करना आखिरकार भारी पड़ गया है. प्रशासन की ओर से बरती गई लापरवाही का नतीजा यह रहा कि शहर की आधी आबादी कोरोना से प्रभावित हुई है. कोरोना कहर के चलते अब बालोतरा शहर के 8 वार्डों में सख्त हिदायत की पालना के निर्देश दिए गए हैं. इन वार्डों में में जिरो मोबिलिटी लगाई गई है. ऐसे में बिना किसी आवश्यक कार्य के कोई बाहर नहीं निकल सकता है.

ये पढ़ें: बाड़मेर: बालोतरा में फिर लॉकडाउन की तैयारी में प्रशासन

बता दें कि शहर में बिगड़ते हालातों के बीच पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने शुक्रवार को बालोतरा शहर के गांधीपुरा इलाके का जायजा लिया और हालातों की जानकारी ली. जीरो मोबिलिटी लागू क्षेत्रों का दौरा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही गाइडलाइन की पालना नहीं करने वालों पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए. उन्होंने अनावश्यक बाहर घूमने वालो के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात की.

ये पढ़ें: बाड़मेर: गलवान घाटी में शहीद हुए वीर जवानों को दी श्रद्धांजलि

एडीएम राकेश कुमार ने कहा कि कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. उसके बाद लोगों को जागरूक होने की जरूरत है. प्रशासन का सहयोग करें, जिससे कोरोना की बनी चेन को तोड़ी जा सके. इस दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी कमलेश चौधरी, उपखण्ड अधिकारी रोहित कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. साथ ही जीरो मोबिलिटी क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस जाप्ता मौजूद रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.