बाड़मेर. जिले में जिस तरह से कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में चिकित्सा व्यवस्थाएं भी अब चरमरा ने लगी हैं. वहीं, कोविड-19 के बेहतर उपचार के लिए यूटीबी पर 30 नए डॉक्टर को जॉइनिंग करवाई गई है. ताकि व्यवस्थाओं में सुधार लाया जा सके.
वहीं, बाड़मेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बाबूलाल बिश्नोई ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में कोविड-19 की देखने के लिए जिले के सीएससी, पीएससी से चिकित्सकों को बुलाया गया है.
पढ़ें: कमलेश प्रजापति का एनकाउंटर नहीं, बाड़मेर पुलिस ने हत्या की: केंद्रीय मंत्री शेखावत
साथ ही चिकित्सा व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से यूटीबी पर 30 नहीं चिकित्सकों को जॉइनिंग करवाया गया है. उन्होंने बताया कि इन डॉक्टरों को रहने के लिए डाकबंगलों और सेवा सदन में कमरे लिए गए हैं. जहां इनके खाने की व्यवस्था इंदिरा रसोई के माध्यम से की जाएगी. उन्होंने बताया कि इन 30 मैसेज 20 डॉक्टर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में और 10 राजकीय अस्पताल बालोतरा में लगाए जाएंगे.
गौरतलब है कि बाड़मेर जिला मुख्यालय पर राजकीय चिकित्सालय के अलावा शहर के आसपास तकरीबन आधा दर्जन कोविड-19 बनाए गए हैं. जिसमें ऑक्सीजन की व्यवस्था भी की गई है, क्योंकि प्रशासन को ऐसा लगता है कि आने वाले समय में हालात बेहद गंभीर हो सकते हैं. लिहाजा डॉक्टरों की कमी ना हो इसी के लिए प्रशासन ने यह कदम उठाया है. अब देखने वाली बात होगी कि प्रशासन के इस कदम से मरीजों को कितनी राहत मिलती है.