ETV Bharat / state

Special: रेगिस्तान में विद्युत समस्या का 'सौर ऊर्जा' समाधान, 3.20 रु प्रति यूनिट बिजली मिलने से हो रही मोटी बचत - rajasthan power plant

बाड़मेर में सौर ऊर्जा प्लांट से बिजली की समस्या खत्म हो गई है. सरकारी दफ्तरों से लेकर आम लोगों के घर की छतों पर सौर ऊर्जा की प्लेट नजर आने लगी है. इससे विभाग और लोगों को बड़ा फायदा हो रहा है. सौर ऊर्जा प्लांट लगने से प्रदूषण का स्तर भी कम होने लगा है. देखें ये खास रिपोर्ट

solar energy plant in rajasthan, solar energy plant barmer story
सौर ऊर्जा से रोशन हो रहा रेगिस्तान...
author img

By

Published : Feb 7, 2021, 9:11 PM IST

बाड़मेर. कभी बिजली की समस्या से जूझ रहे रेगिस्तान बाड़मेर को अब सौर ऊर्जा के रूप में नया विकल्प मिल गया है. यहां सरकारी दफ्तरों से लेकर आम लोगों के घर की छतों पर सौर ऊर्जा की प्लेट नजर आने लगी है. खास बात है कि रेगिस्तानी इलाके में कभी किसी ने शायद सोचा नहीं होगा कि सौर ऊर्जा की खपत से बिजली की समस्या का समाधान होगा. सौर ऊर्जा से ना सिर्फ लोगों को फायदा हो रहा है, ​बल्कि पर्यावरण में प्रदूषण का स्तर भी कम होने लगा है. देखें ये खास रिपोर्ट...

सौर ऊर्जा से रोशन हो रहा रेगिस्तान...

सरकारी दफ्तरों पर सोलर प्लांट...

बाड़मेर के अधिकांश सरकारी दफ्तरों में कई सालों पहले सौर ऊर्जा के प्लांट लगाए गए थे, उससे विभागों को सालाना लाखों रुपए की बचत हो रही है. बाड़मेर जिले के राजकीय पीजी महाविद्यालय, वन विभाग कार्यालय, रेलवे स्टेशन सहित कई सरकारी कार्यालय सौर ऊर्जा से रोशन हो रहे हैं. जिले के सबसे बड़े राजकीय अस्पताल में भी 222 किलोवाट का सोलर प्रोजेक्ट लगा हुआ है. इसी तरह वन विभाग कार्यालय में 10 किलो मेगा वाट का सोलर प्लांट लगा हुआ है.

हर साल लाखों की बचत...

बाड़मेर जिले के मेडिकल कॉलेज के सबसे बड़े अस्पताल राजकीय चिकित्सालय में भी सौर ऊर्जा प्लांट लगा हुआ है. शहर में इतनी भारी तादाद में कहीं पर भी छतों पर सौर ऊर्जा की प्लेट नहीं लगी हुई है. अस्पताल में जुलाई 2019 से सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन शुरू हो गया था. जिसके चलते राजकीय चिकित्सालय प्रशासन को साल भर में लाखों रुपये का फायदा हो रहा है. अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बीएल मंसूरिया बताते हैं कि सौर ऊर्जा लगने के बाद विभाग को मोटी रकम बचत हो रही है.

solar energy plant in rajasthan, solar energy plant barmer story
राजकीय जिला चिकित्सालय, बाड़मेर...

अस्पताल में 222 किलोवाट का प्रोजेक्ट लगा हुआ है. इस संयंत्र की कोई भी लागत अस्पताल प्रशासन को नहीं चुकानी पड़ी है, क्योंकि सरकार और कंपनी के करार के तहत सरकारी बिल्डिंगों में यह पूरी तरीके से निशुल्क लगाया जा रहा है. इस प्लांट का निजी कंपनी और अस्पताल का 25 साल का करार है.

पढ़ें: भरतपुर शहर की ऐसी है पेयजल व्यवस्था, पानी है बिल भी आता है...लेकिन 20 हजार उपभोक्ता कर रहे मीटर लगने का इंतजार

3.20 रुपये प्रति यूनिट चार्ज...

सौर ऊर्जा के एक्सपर्ट और एक निजी कंपनी से जुड़े रवि सेठिया बताते हैं कि निजी कंपनी सौर ऊर्जा से उत्पादन होने वाली बिजली का मात्र 3.20 रुपये पर यूनिट चार्ज वसूल रही है, जबकि इस समय विद्युत विभाग करीबन 9 रुपये प्रति यूनिट चार्ज कर रहा है.

solar energy plant in rajasthan, solar energy plant barmer story
छत पर लगी सौर ऊर्जा की प्लेट...

इस तरीके से महीने में अच्छी खासी बचत हो रही है. सबसे बड़ी बात है कि इससे लोगों को फायदा तो हो ही रहा है, साथ ही प्रदूषण का स्तर भी कम होने लगा है.

सौर ऊर्जा को लेकर हो रहे जागरूक...

बाड़मेर जिले के दूरदराज के इलाकों में खासतौर से सेना के जुड़े इलाकों में सौर ऊर्जा की प्लेट नजर आने लगी है. पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े सैन्य ठिकानों में से एक उत्तरलाई एयर बेस पर 1 मेगा वाट का सौर ऊर्जा का प्लांट काफी समय पहले ही लग चुका है, जिससे सेना को बिजली की समस्या से जूझना नहीं पड़ रहा है. इससे प्रेरित लोग भी अब अपने घर और दुकानों पर सौर ऊर्जा प्लांट लगा रहे हैं.

बाड़मेर. कभी बिजली की समस्या से जूझ रहे रेगिस्तान बाड़मेर को अब सौर ऊर्जा के रूप में नया विकल्प मिल गया है. यहां सरकारी दफ्तरों से लेकर आम लोगों के घर की छतों पर सौर ऊर्जा की प्लेट नजर आने लगी है. खास बात है कि रेगिस्तानी इलाके में कभी किसी ने शायद सोचा नहीं होगा कि सौर ऊर्जा की खपत से बिजली की समस्या का समाधान होगा. सौर ऊर्जा से ना सिर्फ लोगों को फायदा हो रहा है, ​बल्कि पर्यावरण में प्रदूषण का स्तर भी कम होने लगा है. देखें ये खास रिपोर्ट...

सौर ऊर्जा से रोशन हो रहा रेगिस्तान...

सरकारी दफ्तरों पर सोलर प्लांट...

बाड़मेर के अधिकांश सरकारी दफ्तरों में कई सालों पहले सौर ऊर्जा के प्लांट लगाए गए थे, उससे विभागों को सालाना लाखों रुपए की बचत हो रही है. बाड़मेर जिले के राजकीय पीजी महाविद्यालय, वन विभाग कार्यालय, रेलवे स्टेशन सहित कई सरकारी कार्यालय सौर ऊर्जा से रोशन हो रहे हैं. जिले के सबसे बड़े राजकीय अस्पताल में भी 222 किलोवाट का सोलर प्रोजेक्ट लगा हुआ है. इसी तरह वन विभाग कार्यालय में 10 किलो मेगा वाट का सोलर प्लांट लगा हुआ है.

हर साल लाखों की बचत...

बाड़मेर जिले के मेडिकल कॉलेज के सबसे बड़े अस्पताल राजकीय चिकित्सालय में भी सौर ऊर्जा प्लांट लगा हुआ है. शहर में इतनी भारी तादाद में कहीं पर भी छतों पर सौर ऊर्जा की प्लेट नहीं लगी हुई है. अस्पताल में जुलाई 2019 से सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन शुरू हो गया था. जिसके चलते राजकीय चिकित्सालय प्रशासन को साल भर में लाखों रुपये का फायदा हो रहा है. अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बीएल मंसूरिया बताते हैं कि सौर ऊर्जा लगने के बाद विभाग को मोटी रकम बचत हो रही है.

solar energy plant in rajasthan, solar energy plant barmer story
राजकीय जिला चिकित्सालय, बाड़मेर...

अस्पताल में 222 किलोवाट का प्रोजेक्ट लगा हुआ है. इस संयंत्र की कोई भी लागत अस्पताल प्रशासन को नहीं चुकानी पड़ी है, क्योंकि सरकार और कंपनी के करार के तहत सरकारी बिल्डिंगों में यह पूरी तरीके से निशुल्क लगाया जा रहा है. इस प्लांट का निजी कंपनी और अस्पताल का 25 साल का करार है.

पढ़ें: भरतपुर शहर की ऐसी है पेयजल व्यवस्था, पानी है बिल भी आता है...लेकिन 20 हजार उपभोक्ता कर रहे मीटर लगने का इंतजार

3.20 रुपये प्रति यूनिट चार्ज...

सौर ऊर्जा के एक्सपर्ट और एक निजी कंपनी से जुड़े रवि सेठिया बताते हैं कि निजी कंपनी सौर ऊर्जा से उत्पादन होने वाली बिजली का मात्र 3.20 रुपये पर यूनिट चार्ज वसूल रही है, जबकि इस समय विद्युत विभाग करीबन 9 रुपये प्रति यूनिट चार्ज कर रहा है.

solar energy plant in rajasthan, solar energy plant barmer story
छत पर लगी सौर ऊर्जा की प्लेट...

इस तरीके से महीने में अच्छी खासी बचत हो रही है. सबसे बड़ी बात है कि इससे लोगों को फायदा तो हो ही रहा है, साथ ही प्रदूषण का स्तर भी कम होने लगा है.

सौर ऊर्जा को लेकर हो रहे जागरूक...

बाड़मेर जिले के दूरदराज के इलाकों में खासतौर से सेना के जुड़े इलाकों में सौर ऊर्जा की प्लेट नजर आने लगी है. पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े सैन्य ठिकानों में से एक उत्तरलाई एयर बेस पर 1 मेगा वाट का सौर ऊर्जा का प्लांट काफी समय पहले ही लग चुका है, जिससे सेना को बिजली की समस्या से जूझना नहीं पड़ रहा है. इससे प्रेरित लोग भी अब अपने घर और दुकानों पर सौर ऊर्जा प्लांट लगा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.