बाड़मेर. जिला मुख्यालय पर स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में जिला परिषद के भवन में पिछले कई सालों से भारतीय स्टेट बैंक की कलेक्ट्रेट शाखा का संचालन हो रहा है. लेकिन पिछले 3 वर्षों से बैंक द्वारा जिला परिषद को किराया नहीं दिया जा रहा है. जिसको लेकर जिला परिषद ने कई बार पत्रावली व्यवहार में उन्हें अवगत भी करवा दिया है, लेकिन बैंक द्वारा किराया नहीं जमा कराने पर मंगलवार को बाड़मेर जिला परिषद के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बैंक परिसर में नोटिस चस्पा कर दिया है.
साथ ही 3 दिन में किराया नहीं जमा करवाने पर बेदखल करने का भी अल्टीमेट दिया है. बाड़मेर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन राम रतन ने बताया कि एसबीआई जैसी संस्था का समय पर किराया नहीं जमा होना बैंक के कर्मचारियों की लापरवाही एवं हठधर्मिता दर्शाता है. प्रशासन की ओर से बार-बार नोटिस दिए जाने के बावजूद भी उनकी तरफ से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा था, इसलिए आखिरकार हमने बैंक परिसर में नोटिस चस्पा कर अंतिम चेतावनी दी है कि बैंक परिसर का किराया जमा कराएं अन्यथा 3 दिन में बैंक परिसर को खाली करवाया दिया जाएगा.
पढ़ें- नागौर : कोरोना वायरस को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित
बता दें जिला परिषद की बिल्डिंग में सालों से चल रही एसबीआई बैंक 3 सालों से करीबन 28 लाख रुपये का बिल्डिंग किराया बकाया बताया जा रहा है. जिला परिषद की ओर से कई बार नोटिस दिए जाने के बावजूद भी किराया नहीं चुकाने पर जिला परिषद के अधिकारियों ने बैंक परिसर में आखिरी नोटिस चस्पा कर दिया है. नोटिस जारी कर 3 दिन में बकाया किराए चुकाने या फिर बिल्डिंग को खाली करने की हिदायत दी है.