बाड़मेर. प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर की आशंका के चलते गहलोत सरकार सतर्क हो गई है और राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है. जिससे कोविड-19 के संक्रमण को रोका जा सके. इसी को लेकर बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने उच्च अधिकारियों की बैठक लेकर कोरोना संक्रमण की रोकथाम को गाइडलाइन की सख्ती से पालना करने की हिदायत के साथ ही टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.
बाड़मेर में कोरोना की दूसरी लहर की आशंका के मद्देनजर संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार की गाइडलाइन की सख्ती से पालना कराई जाए. साथ ही कोविड-19 टीकाकरण के कार्य में भी तेजी लाई जाए. जिला का तो विश्राम मीणा ने कोविड-19 के साथ-साथ नई गाइडलाइन की पालना की विस्तृत समीक्षा की. इस मौके पर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोविड-19 टीकाकरण के तहत दूसरे दौर में अपेक्षा अनुसार उपलब्धि हासिल नहीं हो रही है. उन्होंने दूसरी डोज से वंचित सभी हेल्थ वर्कर और फ्रंट लाइट वर्कर्स को 2 दिन में टीका लगाने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें. Special : कोरोना संक्रमण के बीच पाली में मौसमी बीमारियों का खतरा, अस्पताल में बढ़ने लगी मरीजों की संख्या
जिला कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए. उन्होंने बाड़मेर और बालोतरा में प्रतिदिन 400-400 सैंपल लेने के निर्देश दिए. साथ ही नई गाइडलाइन की सख्ती से पालना कराने और रात 10 बजे से दुकानें बंद कराने, दुकानों पर नो मास्क नो सर्विस को अमल में लाने के निर्देश दिए. इस दौरान जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. ऐसे में लोगों को पहले की तरह कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना करें. सोशल डिस्टेंसिंग हाथों को बार-बार सैनिटाइजर और मास्क अवश्य रूप से पहने और अनावश्यक बाहर ना निकले.