बालोतरा (बाड़मेर). निकाय चुनाव के आखिरी चरण में सबसे महत्वपूर्ण पद, सभापति का चुनाव 26 नवम्बर को होगा. पिछले चार दिनों से बाड़ाबंदी में रह रहे पार्षद मंगलवार को बाहर आएंगे. सभापति चुने जाने को लेकर लोगों में भी उत्सुकता है. बताया जा रहा है कि बालोतरा नगर परिषद में बीजेपी के पास स्पष्ट बहुमत है. इसलिए पार्टी सभापति चुने जाने को लेकर आश्वस्त है. कांग्रेस की ओर से भी प्रत्याशी खड़ा होने के कारण मतदान होगा. अब मंगलवार को ही पता चलेगा कि कौन शहर की सरकार का मुखिया बनेगा.
जानकारी के अनुसार दोनों ही दलों ने नवनिर्वाचित पार्षदों की बाड़ेबंदी की है. बीजेपी के पास बहुमत होते हुए भी बाड़ाबंदी है, तो कांग्रेस के केवल 16 पार्षद होने पर भी ऐसा किया गया है. बालोतरा नगर परिषद क्षेत्र में सभापति पद के लिए बीजेपी से सुमित्रा जैन और कांग्रेस से शान्ति देवी के बीच मुकाबला होगा.
वहीं कांग्रेस से जीती तारा खत्री भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सभापति के चुनाव में उतरी हुई हैं. ऐसे में देखना होगा कि सभापति के चुनाव में कौन बाजी मारता है. बीजेपी के पास 25, तो कांग्रेस के पास केवल 16 पार्षद हैं. वहीं चार निर्दलीय पार्षद हैं. इनमें से 2 ने बीजेपी और 2 ने कांग्रेस को समर्थन दे दिया है.
कांग्रेस-भाजपा को पार्षद टूटने का डर
बताया ये भी जा रहा है कि बीजेपी को नए पार्षदों पर विश्वास कम हैं. इस बार पार्टी में नए चेहरे ज्यादा चुने गए हैं और पहली बार पार्षद बने हैं. अभी राजनीति के नए खिलाड़ी हैं. ऐसे में पार्टी को क्रॉस वोटिंग का खतरा सताने के कारण बाड़ाबंदी की गई है. जिसके चलते सभापति चुनाव की वोटिंग के समय ही पार्षदों को बालोतरा लाया जाएगा.
यह भी पढ़ें- एक दिवसीय दौरे पर बाड़मेर पहुंची जिला प्रभारी सचिव डॉ. वीणा प्रधान
वहीं नगर परिषद सभापति चुनाव में कांग्रेस के पास बहुमत नहीं है. जिसके कारण पार्षद टूटने की आशंका है. ऐसे में अधिकांश पार्षद बाड़ाबंदी में हैं. पार्टी को आशंका है कि इसमें भी कोई टूट गया तो और भी कम हो जाएंगे. जानकारी के अनुसार बाड़ाबंदी में बंद सभी पार्षदों पर वरिष्ठ पदाधिकारी नजर रखेंगे ताकि कोई इधर-उधर नहीं हो. इसके लिए दोनों दलों ने तैयारी पूरी कर ली है. बताया जा रहा है कि वाहनों के साथ एस्कार्ट चलेगी. जिसमें वरिष्ठ पदाधिकारी साथ होंगे.