ETV Bharat / state

बाड़मेरः बिठूजाधाम में गूंजे बाबा के जयकारे...बाबा दूज पर उमड़ा आस्था का सैलाब - Bithujadham Balotra news

बाड़मेर के बिठूजा गांव स्थित मिनी रामदेवरा पर भाद्रपद की दूज को भरे मेले का आयोजन किया गया. जिसमें हजारों श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा. वहीं श्रद्धालुओं ने बाबा रामदेव के चरणों में शीश नवाया और पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की.

Bithujadham Balotra news, Baba Dooj balotra news, रामदेवरा मेला बालोतरा, बिठूजाधाम बालोतरा न्यूज
author img

By

Published : Sep 1, 2019, 3:15 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर) . जिले के बिठूजा गांव स्थित लोक देवता बाबा रामदेवजी की विश्राम स्थली मिनी रामदेवरा पर भाद्रपद की दूज को भरे मेले में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा. क्षेत्र सहित आस-पास गांवों के हजारों श्रद्धालु पैदल जत्थों, वाहनों और बसों से बिठूजा धाम पहुंचे. लोक देवता बाबा रामदेव के चरणों में शीश नवाया और पूजा अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की. वहीं मेले में लगे झूले और हाट बाजारों में ग्रामीणों ने जमकर खरीददारी की.

रामदेवरा मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

वहीं शनिवार को अलसुबह से ही बिठूजा धाम पर भक्तों के आने का सिलसिला आरंभ हो गया, जो दिन चढ़ने के साथ परवान पर चढ़ता गया. पैदल जत्थों के रूप में श्रद्धालु डीजे पर भजनों की स्वरलहरियों पर नाचते-झूमते थिरकते देर रात तक मंदिर पहुंचे. फिर उन्होंने बाबा के दर्शन कर पूजन की. बाबा के अनन्य भक्त भेरूलाल डागा ने बताया कि बाबा के अवतरण दिवस पर मंदिर में विराजित बाबा की प्रतिमा को पंचामृत से नहला गया.

यह भी पढ़ें. इस उम्र में साइकिल चलाने से दूसरों को मिलेगी प्रेरणा: आलोक क्लेर

फिर 108 दीपकों की आरती उतार कर मेले का आगाज किया गया. बाद में मंदिर शिखर पर ध्वजा चढ़ाई गयी. वहीं मंदिर परिसर के बाहर मेले को लेकर सुंदर और आकर्षक हाट बाजार भी लगे. हाट बाजार में ग्रामीणों और श्रद्धालुओं ने जमकर खरीददारी की. मेले में लगे झूलों का लोगों ने लुफ्त उठाया.

बता दें की बाबा दूज के मेले में समूचे संभाग से आये श्रद्धालुओं के जयकारों से माहौल भक्तिमय नजर आया. बालोतरा से मेगा हाईवे पूल के पास से बिठूजा जाने के लिए मंदिर ट्रस्ट की ओर से नया मार्ग बनाया गया है. पूरे मार्ग पर बाबा के जयकारों के साथ श्रद्धालुओं बिठूजा धाम के लिए उमड़ते दिखें. सिवाना की तरफ से बिठूजा आने वाले मार्ग पर भी दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी.

बालोतरा (बाड़मेर) . जिले के बिठूजा गांव स्थित लोक देवता बाबा रामदेवजी की विश्राम स्थली मिनी रामदेवरा पर भाद्रपद की दूज को भरे मेले में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा. क्षेत्र सहित आस-पास गांवों के हजारों श्रद्धालु पैदल जत्थों, वाहनों और बसों से बिठूजा धाम पहुंचे. लोक देवता बाबा रामदेव के चरणों में शीश नवाया और पूजा अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की. वहीं मेले में लगे झूले और हाट बाजारों में ग्रामीणों ने जमकर खरीददारी की.

रामदेवरा मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

वहीं शनिवार को अलसुबह से ही बिठूजा धाम पर भक्तों के आने का सिलसिला आरंभ हो गया, जो दिन चढ़ने के साथ परवान पर चढ़ता गया. पैदल जत्थों के रूप में श्रद्धालु डीजे पर भजनों की स्वरलहरियों पर नाचते-झूमते थिरकते देर रात तक मंदिर पहुंचे. फिर उन्होंने बाबा के दर्शन कर पूजन की. बाबा के अनन्य भक्त भेरूलाल डागा ने बताया कि बाबा के अवतरण दिवस पर मंदिर में विराजित बाबा की प्रतिमा को पंचामृत से नहला गया.

यह भी पढ़ें. इस उम्र में साइकिल चलाने से दूसरों को मिलेगी प्रेरणा: आलोक क्लेर

फिर 108 दीपकों की आरती उतार कर मेले का आगाज किया गया. बाद में मंदिर शिखर पर ध्वजा चढ़ाई गयी. वहीं मंदिर परिसर के बाहर मेले को लेकर सुंदर और आकर्षक हाट बाजार भी लगे. हाट बाजार में ग्रामीणों और श्रद्धालुओं ने जमकर खरीददारी की. मेले में लगे झूलों का लोगों ने लुफ्त उठाया.

बता दें की बाबा दूज के मेले में समूचे संभाग से आये श्रद्धालुओं के जयकारों से माहौल भक्तिमय नजर आया. बालोतरा से मेगा हाईवे पूल के पास से बिठूजा जाने के लिए मंदिर ट्रस्ट की ओर से नया मार्ग बनाया गया है. पूरे मार्ग पर बाबा के जयकारों के साथ श्रद्धालुओं बिठूजा धाम के लिए उमड़ते दिखें. सिवाना की तरफ से बिठूजा आने वाले मार्ग पर भी दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी.

Intro:rj_bmr_bithuja_duj_mela_avbb_rjc10097

बिठूजाधाम में गूंजे बाबा के जयकारे,बाबा दूज पर उमड़ा आस्था का सैलाब

बालोतरा। निकटवर्ती बिठूजा गांव स्थित लोक देवता बाबा रामदेवजी की विश्राम स्थली मिनी रामदेवरा पर भादवा की दूज को भरे मेले में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा । Body:क्षेत्र सहित आस पास गावो के हजारो श्रद्धालु पैदल जत्थो, वाहनों, बसो द्वारा बिठूजा धाम पहुचे । धर्म प्रेमियो ने लोक देवता बाबा रामदेव के चरणों में शीश नवाया और पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। मेले में लगे झूले व् हाट बाजारों में ग्रामीणों ने जमकर खरीददारी की। शनिवार को अलसुबह से ही बिठूजा धाम पर भक्तो के आने का सिलसिला आरम्भ हो गया जो दिन चढऩे के साथ साथ परवान चढ़ता गया। पैदल जत्थो के रूप में श्रद्धालु डीजे पर भजनों की सुमधुर स्वरलहरियों पर नाचते-झूमते थिरकते देर रात तक मंदिर पहुचे तथा बाबा के दर्शन पूजन कर आरती की। बाबा के अनन्य भक्त भेरूलाल डागा ने बताया कि बाबा के अवतरण दिवस पर मंदिर में विराजित बाबा की प्रतिमा को पंचामृत से नहला कर 108 दीपको की आरती उतार कर मेले का आगाज किया गया। बाद में मंदिर शिखर पर धजा चढ़ाई गयी। वही मंदिर परिसर के बाहर मेले को लेकर सूंदर व् आकर्षक हाट बाजार भी लगे। हाट बाजार में ग्रामीणों व् श्रद्धालुओं ने जमकर खरीददारी की। मेले में लगे झूलो का लोगो ने लुफ्त उठाया।
बता दे की बाबा दूज के मेले में समूचे संभाग से आये श्रद्धालुओं के जयकारो से माहोल धर्ममय नजर आया। बालोतरा से मेगा हाईवे पूल के पास से बिठूजा जाने के लिए मंदिर ट्रस्ट की और से नया मार्ग बनाया गया। पुरे मार्ग पर बाबा के जयकारो के साथ श्रद्धालुओं बिठूजा धाम के लिए उमड़ते दिखे। सिवाना की तरफ से बिठूजा आने वाले मार्ग पर भी दिन भर श्रद्गलुओ की भीड़ उमड़ी।



बाइट 1 - जसराज माली श्रदालु।

बाइट 2 - भेरूलाल डागा व्यवस्था समिति प्रमुख बिठुजा मंदिर।





Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.