बाड़मेर. पीजी राजकीय महाविद्यालय के छात्रसंघ कार्यालय में शनिवार देर रात असामाजिक तत्वों ने छात्रसंघ के कार्यालय में तोड़फोड़ कर कार्यालय को तहस-नहस कर दिया. इस पूरे मामले को लेकर प्राचार्य ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट पेश की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
कॉलेज में हुए इस तोड़फोड़ की घटना की जानकारी कॉलेज प्रशासन और छात्र संघ के पदाधिकारियों को को लगी. जिसके बाद सभी कॉलेज पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी. सूचना मिलने पर कोतवाली थानाधिकारी रामप्रताप सिंह टीम के साथ कॉलेज पहुंचे और मौका मुआयना किया. छात्रसंघ अध्यक्ष दीपेंद्र जाखड़ ने बताया कि शनिवार देर रात कुछ असामाजिक तत्वों ने छात्रसंघ के कार्यालय में तोड़फोड़ की और दरवाजे तोड़कर पूरे कार्यालय को तहस-नहस कर दिया है.
जाखड़ ने बताया कि इससे पहले भी कुछ दिन पहले ही कुछ अज्ञात लोगों ने छात्रसंघ कार्यालय के बाहर लिखे नामों पर पोताई कर दी थी. जिस बारे में उन्होंने कॉलेज प्राचार्य को अवगत करवाया था लेकिन उन्होंने इस पूरे मामले में कार्रवाई नहीं की. जिसके चलते उन असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हो गए और उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है.
यह भी पढे़ं. बाड़मेर: विश्व विख्यात जैन तीर्थ नाकोड़ा में पौष दशमी मेले में उमड़े श्रदालु
जाखड़ ने बताया कि इस पूरे मामले को लेकर उन्होंने कोतवाली थाने में लिखित रिपोर्ट पेश की है. वहीं कॉलेज प्राचार्य मनोहर लाल ने बताया कि कॉलेज प्रशासन को छात्रसंघ कार्यालय में हुई तोड़फोड़ की घटना की जानकारी रविवार को लगी. जिसके बाद कार्यालय में जाकर मौका मुआयना किया. इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी कोतवाली थाना पुलिस को दी. इस पूरे मामले में प्राचार्य ने कार्रवाई करने की मांग की है.