बाड़मेर. बाड़मेर नगर परिषद चुनाव को लेकर रणभेरी सजकर तैयार हो चुकी है और नामांकन प्रक्रिया के बाद अब 55 वार्डों में दावेदारी करने वाले प्रत्याशियों के चेहरे भी साफ हो चुके हैं. जानकारी के अनुसार नामांकन प्रक्रिया के बाद रिटर्निंग अधिकारी समेत टीम ने विभिन्न पार्टियों के प्रतिनिधियों के समक्ष नामांकन पत्रों की जांच करते हुए 82 नामांकन पत्र खारिज कर दिए और शेष 177 नामांकन पत्रों को ही मान्य करार देते हुए प्रत्याशियों के चेहरे साफ किए है.
स्क्रूटिंग के दौरान भाजपा के दो प्रत्याशियों समेत कुल 82 नामांकन पत्र खारिज किए गए और इस प्रक्रिया के बाद बाड़मेर नगर परिषद चुनाव के लिए 177 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. बाड़मेर रिटर्निंग अधिकारी नीरज मिश्र के अनुसार करीब 285 नामांकन पत्र उन्हें प्राप्त हुए थे, जिसमें 82 नामांकन पत्र नियमानुसार कमियों के चलते खारिज किए गए.
बता दें कि भाजपा के 53 प्रत्याशी मैदान में हैं. इसी तरह कांग्रेस के भी 53 प्रत्याशी है. वहीं तीन प्रत्याशी बसपा से हैं और अन्य प्रत्याशी निर्दलीय है. अब गुरुवार से रूठे प्रत्याशियों को मनाने का दौर शुरू हो जाएगा. अब भाजपा और कांग्रेस अपनी-अपनी पार्टियों के रूठे उम्मीदवारों को मनाने में जुट जाएगी.