बाड़मेर. कोविड-19 में राजस्थान पुलिस के लिए अपराधियों को गिरफ्तार करना महंगा पड़ रहा है. आलम यह है कि राजस्थान के बाड़मेर की पुलिस ने तीन दिन पहले ही मोटरसाइकिल चोर को पकड़ा था, लेकिन जब उसका कोविड-19 करवाया, तो वह पॉजिटिव पाया गया. उसके बाद सुरक्षा के बीच उसे कोविड-19 रखा गया था, जहां से सुरक्षा में चूक पाकर कर चोर कोविड-19 केयर सेन्टर से फरार हो गया और उसके बाद जबरदस्त तरीके से पुलिस की किरकिरी हो रही है.
ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर पुलिस की सुरक्षा के बीच से चोर भागने में कैसे कामयाब हो गया. दरअसल बाड़मेर शहर की गड़रा रोड स्थित कोविड केयर सेंटर में बाइक चोरी का आरोपी मंगलवार रात को कोविड-19 केयर सेंटर की खिड़की तोड़कर फरार हो गया. बाड़मेर कोतवाली थाना पुलिस ने 3 दिन पहले ही आरोपी को बाइक चोरी के आरोप में रामसर निवासी पदमाराम मेघवाल को गिरफ्तार किया था, उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे कोविड-19 सेंटर में भर्ती करवाया गया था.
ऐसे में आरोपी ने मंगलवार रात को मौके का फायदा उठाते हुए कोविड-19 खिड़की तोड़कर फरार हो गया, जिसकी भनक लगने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और शहर भर में नाकेबंदी करवा कर आरोपी की तलाश शुरू की. बाड़मेर पुलिस की अलग-अलग टीमें पिछले 20 घंटों से आरोपी की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक कोई भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है.
यह भी पढ़ें- कोटा : 25 से 30 लोगों से भरी नाव चंबल नदी में पलटी, डूबे बच्चे, बुजुर्ग व महिलाएं, ग्रामीणों ने शुरू किया रेस्क्यू
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि 3 दिन पहले ही कोतवाली थाना पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में पदमाराम निवासी रामसर को गिरफ्तार किया था, जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे गडरा रोड स्थित कोविड़ केयर सेंटर में भर्ती करवाया गया था और वो मंगलवार रात को कोविड-19 सेंटर की खिड़की तोड़कर फरार हो गया, जिसके बाद अलग-अलग टीमें गठित कर फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.