ETV Bharat / state

बाड़मेर: बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर एबीवीपी करेगी 5 अप्रैल को प्रदर्शन - ABVP held a press conference

प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और वर्तमान शैक्षिक परिदृश्य को लेकर एबीवीपी 5 अप्रैल को बाड़मेर में प्रदर्शन करेगी. एबीवीपी के पदाधिकारियों ने बताया कि सरकार कानून व्यवस्था को संभालने सहित हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है.

Attack on Gehlot government, ABVP held a press conference
AVBP की प्रेसवार्ता
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 10:59 PM IST

बाड़मेर. प्रदेश में वर्तमान शैक्षिक परिदृश्य को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक भोमसिंह सुंदरा एवं प्रांत छात्रा सह प्रमुख भारती माहेश्वरी ने गुरुवार को प्रेस वार्ता करते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा.

AVBP की प्रेसवार्ता

जिला संयोजक भोम सिंह सुंदरा ने कहा कि प्रदेश में चरमराती कानून व्यवस्था से हर कोई त्रस्त हो चुका है. पिछले 2 साल से राजस्थान दिशाहीन होता जा रहा है. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी विकराल रूप धारण कर चुकी है. लेकिन, संवेदनहीन प्रदेश की सरकार को कोई चिंता नहीं है.

पढ़ें- प्रेमी युगल की तफ्तीश करने गई हरियाणा पुलिस की पिटाई, वीडियो वायरल

उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी प्रदेश व्यापी आह्वान पर आगामी 5 अप्रैल को हर जिला मुख्यालय एवं नगर इकाई पर महाविद्यालयों में व्याख्याताओं की कमी समेत कई मुद्दों को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. प्रांत छात्रा प्रमुख भारती महेश्वरी ने कहा कि शिक्षा किसी भी राष्ट्रीय की दिशा व दिशा निर्धारित करती है.

शिक्षा के माध्यम से ही राष्ट्रीय की भावी पीढ़ी को वैचारिक एवं सांस्कृतिक रूप से समृद्ध बनाया जा सकता है. लेकिन, राजस्थान विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. आरपीएससी अधीनस्थ बोर्ड व अन्य बोर्डो में भ्रष्ट तंत्र का बोलबाला है. विद्यार्थी परिषद लगातार शिक्षा के विषय में सुधार की मांग करती रही है. लेकिन बदहाल शिक्षा व्यवस्था को लेकर अभी तक राजस्थान सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है.

बाड़मेर. प्रदेश में वर्तमान शैक्षिक परिदृश्य को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक भोमसिंह सुंदरा एवं प्रांत छात्रा सह प्रमुख भारती माहेश्वरी ने गुरुवार को प्रेस वार्ता करते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा.

AVBP की प्रेसवार्ता

जिला संयोजक भोम सिंह सुंदरा ने कहा कि प्रदेश में चरमराती कानून व्यवस्था से हर कोई त्रस्त हो चुका है. पिछले 2 साल से राजस्थान दिशाहीन होता जा रहा है. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी विकराल रूप धारण कर चुकी है. लेकिन, संवेदनहीन प्रदेश की सरकार को कोई चिंता नहीं है.

पढ़ें- प्रेमी युगल की तफ्तीश करने गई हरियाणा पुलिस की पिटाई, वीडियो वायरल

उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी प्रदेश व्यापी आह्वान पर आगामी 5 अप्रैल को हर जिला मुख्यालय एवं नगर इकाई पर महाविद्यालयों में व्याख्याताओं की कमी समेत कई मुद्दों को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. प्रांत छात्रा प्रमुख भारती महेश्वरी ने कहा कि शिक्षा किसी भी राष्ट्रीय की दिशा व दिशा निर्धारित करती है.

शिक्षा के माध्यम से ही राष्ट्रीय की भावी पीढ़ी को वैचारिक एवं सांस्कृतिक रूप से समृद्ध बनाया जा सकता है. लेकिन, राजस्थान विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. आरपीएससी अधीनस्थ बोर्ड व अन्य बोर्डो में भ्रष्ट तंत्र का बोलबाला है. विद्यार्थी परिषद लगातार शिक्षा के विषय में सुधार की मांग करती रही है. लेकिन बदहाल शिक्षा व्यवस्था को लेकर अभी तक राजस्थान सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.