ड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में दुष्कर्म के बाद विवाहिता को जिंदा जलाने के मामले में विभिन्न मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे समाज के लोगों और प्रशासन के बीच शनिवार देर रात सहमति बन गई है. रविवार को भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया पचपदरा क्षेत्र में पीड़ित परिजनों से मुलाकात करेंगे. साथ ही राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष पुखराज गर्ग और अन्य कई नेता भी पचपदरा पहुंचेंगे.
दलित महिला के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म और उसे जिंदा जलाने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा था. इस घटना के बाद लोगों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है. पीड़ित परिजन और समाज के लोगों ने विभिन्न मांगों को लेकर लाश उठाने से इनकार कर दिया था. हालांकि शनिवार देर रात हुई वार्ता के बाद दोनों पक्षों में सहमति बनने के बाद रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया.
वार्ता के दौरान जिला कलेक्टर, एसपी, विधायक, कई भाजपा नेता और मृतका के परिजन एवं समाज के लोग मौजूद रहे. एसडीएम बालोतरा विवेक व्यास के अनुसार सरकार द्वारा उचित मुआवजा और सरकारी नौकरी देने पर सहमति बनी है. सर्व समाज के बैनर तले रविवार को बालोतरा बंद का आह्वान किया गया था, लेकिन देर रात मांगों पर सहमति बनने के बाद अब इसे रद्द कर दिया गया है.
सतीश पूनिया, आरएलपी के नेता आएंगे बालोतरा : भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया रविवार को बालोतरा आएंगे. इसके साथ ही राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के चीफ और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के निर्देशों के बाद पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष पुखराज गर्ग और अन्य कई नेता भी पचपदरा पहुंच पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे. इस दौरान पाली सांसद पीपी चौधरी, विधायक जोगेश्वर गर्ग, महापौर विनीता सेठ भी मौजूद रहेंगे.
पढ़ें Barmer Rape Case: दुष्कर्म पीड़िता की मौत के बाद पड़ोसी बोले, दरिंदे को मिले फांसी
क्या है मामला : पचपदरा थाना इलाके में 6 अप्रैल को घर में घुसकर विवाहिता के साथ पड़ोस में रहने वाले युवक ने दुष्कर्म के बाद थिनर डालकर जिंदा जला कर मौके से फरार हो गया था. महिला की चीख पुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में गंभीर अवस्था में महिला को बालोतरा के अस्पताल ले गए. 7 अप्रैल को इस घटना के संबंध में पीड़िता के पति ने लिखित रिपोर्ट देकर मुकदमा दर्ज करवाया.
शुक्रवार देर शाम गंभीर हालात में महिला को बालोतरा से जोधपुर रेफर किया गया लेकिन देर रात इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. 8 अप्रैल की सुबह से परिजन और समाज के लोग विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए. पुलिस और प्रशासन से वार्ता के बाद भी सहमति नहीं बनने पर परिजन और समाज के लोग शव को मोर्चरी में छोड़ वापस बालोतरा आ गए. हालांकि शनिवार देर रात हुई वार्ता के बाद सहमति बन गई और रविवार सुबह शव का अंतिम संस्कार किया गया.
पढ़ें. Barmer Rape Case: दुष्कर्म के बाद जिंदा जलाने का मामला, विवाहिता ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
भाजपा का प्रदेश सरकार पर हमला : जिले के पचपदरा में दुष्कर्म के बाद दलित महिला को जिंदा जलाने की दिल दहलाने वाली घटना के बाद प्रदेश की गहलोत सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई. भारतीय जनता पार्टी ने इस घटना को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया. साथ ही भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी समेत तमाम नेताओं ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर प्रदेश की मौजूदा सरकार को जमकर घेरा.
भाजपा प्रदेश स्तरीय कमेटी करेगी मामले की जांच : इस घटना को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के निर्देशों पर तीन सदस्यों की प्रदेश स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है. इसमें पाली सांसद पीपी चौधरी, विधायक जोगेश्वर गर्ग महापौर, विनीता सेठ को शामिल किया गया है. कमेटी के सदस्य पचपदरा जाएंगे और घटना से जुड़ी सारी जानकारी जुटाकर अपनी रिपोर्ट पार्टी के प्रदेश नेतृत्व को सौंपेंगे.