बाड़मेर. जिले के गुड़ामालानी के आरजीटी थाना क्षेत्र में चल रही प्लांट निर्माण के दौरान पानी पाइप की टेस्टिंग की जा रही थी. इस दौरान सोमवार देर शाम एक श्रमिक की मौत हो गई. मृतक के शव को बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया, लेकिन 20 घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक शव को नहीं उठाया गया है.
मृतक के परिजन मुआवजे की मांग को लेकर अड़े हुए हैं. कंपनी के अधिकारियों और मृतक के परिजनों के बीच वार्ता का दौर जारी है, लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला है. कंपनी के अधिकारी बिन्नी के अनुसार पाइप टेस्टिंग के दौरान यह हादसा हुआ, जिसमें कंपनी के श्रमिक की मौत हो गई. इसको लेकर मृतक के परिजनों से वार्ता की जा रही है. इनकी मांग है कि 15 लाख आर्थिक मुआवजा दिया जाए, जबकि कंपनी की ओर से इंश्योरेंस सहित कुछ राशि देने की बात कही गई है. लेकिन परिजन 15 लाख रुपए मुआवजे की मांग पर अड़े हुए हैं.
पढ़ें- डूंगरपुरः खदान में भरे पानी में डूबने से 2 चचेरी बहनों की मौत, गांव में कोहराम
मृतक के भाई के अनुसार कंपनी में काम के दौरान यह हादसा हुआ, जिसमें उसके भाई की मौत हो गई है. उनका कहना है कि कंपनी की ओर से जबतक हमारी मांगें नहीं मानी जाती है तब तक वे शव नहीं उठाएंगे.
क्या है पूरा मामला...
जिले के गुड़ामालानी के आरजीटी थाना क्षेत्र में प्लांट निर्माण का कार्य चल रहा है. प्लांट निर्माण कार्य के दौरान पानी पाइप की टेस्टिंग की जा रही थी. इसी दौरान एक वॉल्व की निप्पल प्रेशर से निकल गई और वहां काम कर रहे राजू कुमार पुत्र हरे राम निवासी विनोद पुरा बिहार के पेट में घुस गई. इसके बाद घायल को राजकीय अस्पताल बाड़मेर लाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई.
वहीं, सोमवार शाम को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया, लेकिन 20 घंटे बीत जाने के बाद भी शव वहीं रखा हुआ है. परिजनों में मांगें नहीं माने जाने तक शव उठाने से इंकार कर दिया है.