ETV Bharat / state

बाड़मेर में 7 दिवासीय राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड का समापन - स्काउटिंग

बाड़मेर के सिवाना में आयोजित 7 दिवसीय राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड का शुक्रवार को समापन हो गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर आदर्श किशोर जाणी ने कहा कि स्काउटिंग व्यक्ति के जीवन को सेवाभावी, अनुशासित, व्यवस्थित और संस्कारशील बनाती है.

Barmer news, Scout Guide, बाड़मेर समाचार, संस्कारशील
author img

By

Published : Nov 22, 2019, 11:44 PM IST

सिवाना (बाड़मेर). सिवाना में आयोजित 7 दिवसीय राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड का शुक्रवार को समापन हो गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर आदर्श किशोर जाणी ने कहा कि स्काउटिंग व्यक्ति के जीवन को सेवाभावी, अनुशासित, व्यवस्थित और संस्कारशील बनाती है. स्काउट गाइड सामान्य विद्यार्थियों से अधिक अनुशासित, सेवाभावी और जिम्मेदार होते हैं.

बाड़मेर में 7 दिवासीय राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड का समापन

वहीं इस मौके पर विशिष्ट अतिथि योगेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि स्काउटिंग बालचरों को व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के हर प्रकार के सकारात्मक अवसर प्रदान करती है, जिससे बालक राष्ट्रीय ही नही अंतरराष्ट्रीय पहचान कायम कर सकते हैं. उन्होंने आज के भौतिक युग में विद्यार्थियों के लिए स्काउटिंग गतिविधियों की महत्व की आवश्यकता पर जोर दिया.

इस दौरान कार्यक्रम के अध्यक्ष और स्थानीय विद्यालय के प्रधान ने कहा कि मेरे विद्यालय परिसर में आयोजित सात दिवसीय स्काउट शिविर की विभिन्न गतिविधियों से नजदीकी से रूबरू होने का अवसर प्राप्त हुआ है. स्काउटच बच्चों में समयबद्ध, नियमित और अनुशासित दिनचर्या सिखाता है. हमें प्रत्येक विद्यालय में सुव्यवस्थित रूप से स्काउट प्रभारी की नियुक्ति करके गतिविधियों को अनिवार्य रूप से संचालित करने की आवश्यकता है. जिससे समाज और राष्ट्र के लिए उपयोगी नागरिक बना सके.

यह भी पढ़ें- बाड़मेर में ड्राप आउट बालिकाओं ने किया सरकारी कार्यालयों का एक्सपोजर विजिट

शिविर संचालक गोरधनराम हुड्डा ने शिविर प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि शिविर में 250 से अधिक कब बुलबुल स्काउट गाइड रोवर रेंजर ने सहभागिता की. समारोह में रामावि पानाबेड, राउमावि नोसर और राउप्रावि सिणधरी की गाइड ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया. वहीं इस मौके पर प्रतिभागियों और भामाशाहों को स्मृति चिह्न प्रदान किए गए.

सिवाना (बाड़मेर). सिवाना में आयोजित 7 दिवसीय राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड का शुक्रवार को समापन हो गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर आदर्श किशोर जाणी ने कहा कि स्काउटिंग व्यक्ति के जीवन को सेवाभावी, अनुशासित, व्यवस्थित और संस्कारशील बनाती है. स्काउट गाइड सामान्य विद्यार्थियों से अधिक अनुशासित, सेवाभावी और जिम्मेदार होते हैं.

बाड़मेर में 7 दिवासीय राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड का समापन

वहीं इस मौके पर विशिष्ट अतिथि योगेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि स्काउटिंग बालचरों को व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के हर प्रकार के सकारात्मक अवसर प्रदान करती है, जिससे बालक राष्ट्रीय ही नही अंतरराष्ट्रीय पहचान कायम कर सकते हैं. उन्होंने आज के भौतिक युग में विद्यार्थियों के लिए स्काउटिंग गतिविधियों की महत्व की आवश्यकता पर जोर दिया.

इस दौरान कार्यक्रम के अध्यक्ष और स्थानीय विद्यालय के प्रधान ने कहा कि मेरे विद्यालय परिसर में आयोजित सात दिवसीय स्काउट शिविर की विभिन्न गतिविधियों से नजदीकी से रूबरू होने का अवसर प्राप्त हुआ है. स्काउटच बच्चों में समयबद्ध, नियमित और अनुशासित दिनचर्या सिखाता है. हमें प्रत्येक विद्यालय में सुव्यवस्थित रूप से स्काउट प्रभारी की नियुक्ति करके गतिविधियों को अनिवार्य रूप से संचालित करने की आवश्यकता है. जिससे समाज और राष्ट्र के लिए उपयोगी नागरिक बना सके.

यह भी पढ़ें- बाड़मेर में ड्राप आउट बालिकाओं ने किया सरकारी कार्यालयों का एक्सपोजर विजिट

शिविर संचालक गोरधनराम हुड्डा ने शिविर प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि शिविर में 250 से अधिक कब बुलबुल स्काउट गाइड रोवर रेंजर ने सहभागिता की. समारोह में रामावि पानाबेड, राउमावि नोसर और राउप्रावि सिणधरी की गाइड ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया. वहीं इस मौके पर प्रतिभागियों और भामाशाहों को स्मृति चिह्न प्रदान किए गए.

Intro:


rj_bmr_ Scout‌‌_camp_av_rjc10098



स्थानीय संघ स्तरीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का समारोहपूर्वक समापन।


राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ सिणधरी के तत्वावधान में 16 से 22 नवम्बर तक आयोजित सात दिवसीय द्वितीय/तृतीय सोपान स्काउट व गाइड प्रशिक्षण एवं अभिशंषा शिविर का आज समापन समारोह आयोजित हुआ। शिविर में 250 से अधिक कब बुलबुल स्काउट गाइड रोवर रेंजर ने सहभागिता की।


Body:सिवाना(बाड़मेर) स्काउटिंग व्यक्ति के जीवन को सेवाभावी, अनुशासित, व्यवस्थित व संस्कारशील बनाती है। स्काउटिंग आंदोलन की विभिन्न गतिविधियों से बालचरों में करके सीखने की विधि से जीवन मे शिक्षा को संस्कार में बदलने का कार्य बखूबी हो रहा है। ये विचार राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ सिणधरी के तत्वावधान में 16 से 22 नवम्बर तक आयोजित सात दिवसीय द्वितीय/तृतीय सोपान स्काउट व गाइड प्रशिक्षण एवं अभिशंषा शिविर समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर आदर्श किशोर जाणी ने व्यक्त किये। साथ ही कहा कि स्काउट गाइड सामान्य विद्यार्थियों से अधिक अनुशासित, सेवाभावी व जिम्मेदार होते है।
वही इस मौके पर विशिष्ट अतिथि योगेंद्रसिंह राठौड़ ने कहा कि स्काउटिंग बालचरों को व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के हर प्रकार के सकारात्मक अवसर प्रदान करती है जिससे बालक राष्ट्रीय ही नही अंतरराष्ट्रीय पहचान कायम कर सकते है। उन्होंने आज के भौतिक युग में विद्यार्थियों के लिए स्काउटिंग गतिविधियों की महत्ती आवश्यकता पर जोर दिया।
कार्यक्रम अध्यक्ष व स्थानीय विद्यालय के संस्था प्रधान ने कहा कि मेरे विद्यालय परिसर में आयोजित सात दिवसीय स्काउट शिविर की विभिन्न गतिविधियों से नजदीकी से रूबरू होने का अवसर प्राप्त हुआ। बालचरों की समयबद्ध, नियमित व अनुशासित दिनचर्या, कार्य करने का तरीका, कम संसाधनों के साथ भी बेहतरीन सजावट के साथ रहना, नन्ही सी उम्र में एक दूसरे के सहयोग से हर कार्य को सहजता के कर लेना, स्वच्छता व प्रेरणास्पद विचारों से आवासीय सजावट आदि से शिक्षा को संस्कार में सजीवता से परिवर्तित होते देखना सुखद अनुभति देता है। हमें प्रत्येक विद्यालय में सुव्यवस्थित रूप से स्काउट प्रभारी की नियुक्ति करके गतिविधियों को अनिवार्य रूप से संचालित करने की आवश्यकता है जिससे समाज व राष्ट्र के लिए उपयोगी नागरिक बना सके।
Conclusion:समारोह को ट्रेनिंग काउंसलर फताराम पंवार ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में निम्बलकोट सरपंच कोशलाराम मूढ़, नोखड़ा पीईईओ पूनमाराम, नगाराम, पदमाराम सोनी ने भी शिरकत की।
समारोह की शुरुआत सरस्वती पूजन से हुई व अतिथियों को स्कार्फ़ पहनाकर स्काउट परंपरा से स्वागत किया गया। शिविर संचालक गोरधनराम हुड्डा ने शिविर प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि शिविर में 250 से अधिक कब बुलबुल स्काउट गाइड रोवर रेंजर ने सहभागिता की। समारोह में रामावि पानाबेड, राउमावि नोसर व राउप्रावि सिणधरी की गाइड ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया। वही इस मौके पर प्रतिभागियों व भामाशाहों को स्मृति चिह्न प्रदान किये गए।



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.