ETV Bharat / state

बालोतरा के कपड़ा कारोबार को मिली सौगात, 18 एमएलडी प्लांट का केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने किया शुभारम्भ

बाड़मेर के बालोतरा में मंगलवार को केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने आईपीडीएस योजना (IPDS Scheme) के तहत नवनिर्मित 18 एमएलडी जेडएलडी परियोजना का वर्चुअल रूप से लोकार्पण और उद्घाटन किया.

राजस्थान न्यूज, Union Textiles Minister Smriti Irani
बालोतरा में 18 एमएलडी प्लांट का हुआ शुभारंभ
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 8:33 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर). केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को भारत एवं राजस्थान सरकार की संयुक्त आईपीडीएस योजना (IPDS Scheme) अंतर्गत बालोतरा में नवनिर्मित 18 एमएलडी जेडएलडी परियोजना का वर्चुअल रूप से लोकार्पण और उद्घाटन किया. राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ओर स्थानीय विधायक मदन प्रजापत भी इस लोकार्पण समारोह में उपस्थित रहे.

बालोतरा में 18 एमएलडी प्लांट का हुआ शुभारंभ

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि बालोतरा को मिली इस 132 करोड़ रुपए की परियोजना के प्रारंभ होने से उद्योग इकाईयां अपनी पूर्ण क्षमता से संचालित हो सकेगी और क्षेत्र में आर्थिक विकास का मार्ग भी प्रशस्त होगा.

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के प्रयासों से देश में पॉपलीन नगरी के नाम से प्रसिद्ध बालोतरा शहर की दशकों पुरानी प्रदूषण की समस्या से अब निजात मिलने की उम्मीद जगी है. 18 एमएलडी जेडएलडी प्लांट के शिलान्यास कार्यक्रम में प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री और स्थानीय सांसद कैलाश चौधरी ने कहा कि बालोतरा के माथे पर लगा प्रदूषण का दाग प्लांट के स्थापित होने के साथ ही मिट जाएगा.

उन्होंने कहा कि प्रदूषण समस्या के प्रति मोदी सरकार लगातार समाधान की तरफ बढ़ रही है. साथ ही उद्योगों के संरक्षण और संवर्धन के लिए भी वचनबद्ध रही है. खेड़ रोड़ स्थित सीईटीपी ट्रस्ट के सामने स्थापित प्लांट करीब 132 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है. इसकी क्षमता 18 एमएलडी जेडएलडी होगी. इस परियोजना के तैयार होने के बाद अब बालोतरा में प्रतिदिन करोड़ों लीटर भू जल का संरक्षण होगा और यहां पानी की गुणवत्ता भी सुधरेगी. इसके साथ ही 90 फीसदी दूषित पानी को पुनः उपचारित करके उपयोग में भी लाया जा सकेगा.

राजस्थान न्यूज, Union Textiles Minister Smriti Irani
किड्स वेलफेयर फंड बनाने की घोषणा

पढ़ें- Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 1002 नए मामले, 65 मरीजों की मौत

बालोतरा कपड़ा उद्योग से निकलने वाला रंगीन पानी पूरी तरह से ट्रीट हो जाने के कारण लूणी नदी और इसके आसपास फैले खेतों में भी प्रदूषण की समस्या समाप्त होगी. कैलाश चौधरी ने कहा कि इस प्लांट के शुरू होने से बालोतरा के कपड़ा उद्योग को नई ऊंचाई मिलेगी. वहीं हजारों श्रमिकों को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा.

इस अवसर पर स्थानीय विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि पिछले लंबे समय से 18 एमएलडी का इंतजार था जो आज पूरा हुआ है उन्होंने कहा कि कपड़ा उद्योग बालोतरा की जीवन रेखा है और कपड़ा उद्योग से बालोतरा ने देश विदेश में अपनी पहचान कायम की है उन्होंने कहा कि बालोतरा के कपड़ा उद्योग से लाखों लोगों को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिल रहा है.

बालोतरा (बाड़मेर). केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को भारत एवं राजस्थान सरकार की संयुक्त आईपीडीएस योजना (IPDS Scheme) अंतर्गत बालोतरा में नवनिर्मित 18 एमएलडी जेडएलडी परियोजना का वर्चुअल रूप से लोकार्पण और उद्घाटन किया. राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ओर स्थानीय विधायक मदन प्रजापत भी इस लोकार्पण समारोह में उपस्थित रहे.

बालोतरा में 18 एमएलडी प्लांट का हुआ शुभारंभ

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि बालोतरा को मिली इस 132 करोड़ रुपए की परियोजना के प्रारंभ होने से उद्योग इकाईयां अपनी पूर्ण क्षमता से संचालित हो सकेगी और क्षेत्र में आर्थिक विकास का मार्ग भी प्रशस्त होगा.

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के प्रयासों से देश में पॉपलीन नगरी के नाम से प्रसिद्ध बालोतरा शहर की दशकों पुरानी प्रदूषण की समस्या से अब निजात मिलने की उम्मीद जगी है. 18 एमएलडी जेडएलडी प्लांट के शिलान्यास कार्यक्रम में प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री और स्थानीय सांसद कैलाश चौधरी ने कहा कि बालोतरा के माथे पर लगा प्रदूषण का दाग प्लांट के स्थापित होने के साथ ही मिट जाएगा.

उन्होंने कहा कि प्रदूषण समस्या के प्रति मोदी सरकार लगातार समाधान की तरफ बढ़ रही है. साथ ही उद्योगों के संरक्षण और संवर्धन के लिए भी वचनबद्ध रही है. खेड़ रोड़ स्थित सीईटीपी ट्रस्ट के सामने स्थापित प्लांट करीब 132 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है. इसकी क्षमता 18 एमएलडी जेडएलडी होगी. इस परियोजना के तैयार होने के बाद अब बालोतरा में प्रतिदिन करोड़ों लीटर भू जल का संरक्षण होगा और यहां पानी की गुणवत्ता भी सुधरेगी. इसके साथ ही 90 फीसदी दूषित पानी को पुनः उपचारित करके उपयोग में भी लाया जा सकेगा.

राजस्थान न्यूज, Union Textiles Minister Smriti Irani
किड्स वेलफेयर फंड बनाने की घोषणा

पढ़ें- Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 1002 नए मामले, 65 मरीजों की मौत

बालोतरा कपड़ा उद्योग से निकलने वाला रंगीन पानी पूरी तरह से ट्रीट हो जाने के कारण लूणी नदी और इसके आसपास फैले खेतों में भी प्रदूषण की समस्या समाप्त होगी. कैलाश चौधरी ने कहा कि इस प्लांट के शुरू होने से बालोतरा के कपड़ा उद्योग को नई ऊंचाई मिलेगी. वहीं हजारों श्रमिकों को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा.

इस अवसर पर स्थानीय विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि पिछले लंबे समय से 18 एमएलडी का इंतजार था जो आज पूरा हुआ है उन्होंने कहा कि कपड़ा उद्योग बालोतरा की जीवन रेखा है और कपड़ा उद्योग से बालोतरा ने देश विदेश में अपनी पहचान कायम की है उन्होंने कहा कि बालोतरा के कपड़ा उद्योग से लाखों लोगों को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.