बाड़मेर. लॉकडाउन के बीच देश के अलग-अलग राज्यों से छुट्टी से बाड़मेर लौट रहे बीएसएफ के 150 जवानों के लिए जिला मुख्यालय स्थित रामू बाई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के भवन को अधिग्रहित किया गया है. जहां पर छुट्टियों से लौट रहे बीएसएफ के जवानों को 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन किया जाएगा.
जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि 115 बटालियन सीमा सुरक्षा बल के उप कमांडेंट द्वारा बटालियन के लगभग 150 कार्मिकों के अवकाश से लौटने के उपरांत क्वॉरेंटाइन करने हेतु आवास हेतु भवन अधिकृत करने के लिए निवेदन किया गया था.
पढ़ेंः अजमेर: बीजेपी विधायक अनिता भदेल ने जिले को RED ZONE में मिलाने को लेकर कलेक्टर पर लगाया आरोप
जिस पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अधिनियम 65(2) (ग) में प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला मुख्यालय स्थित रामू बाई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नेहरू नगर के भवन एवं परिसर को एक से 15 मई 2020 तक के लिए अधिकृत किया गया है.
उन्होंने बताया कि तहसीलदार को उक्त भवन के स्वामी कब्जा धारी से भवन का कब्जा प्राप्त कर कमांडेंट 15 बटालियन सीमा सुरक्षा बल के सुपुर्द करने हेतु पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें- कोटा में फंसे छात्रों पर पटना हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान...बिहार सरकार से 27 अप्रैल तक मांगा जवाब
बता दें कि बीएसएफ 115 बटालियन के 150 जवान देश के अलग-अलग राज्यों से छुट्टियां बिताने के बाद बाड़मेर लौट रहे हैं. ऐसे में कोविड-19 के समय में उन्हें 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन किया जाएगा, ताकि कोविड-19 के संक्रमण से बाकी के जवानों को सुरक्षित रखा जा सके.