बाड़मेर. जिले में कोरोना संक्रमण का मामला लगातार सामने आ रहा है. जिले में मंगलवार को कोरोना के 107 नए केस सामने आए, जिसके बाद जिले में कोरोना के एक्टिव केस का आंकड़ा 507 पर पहुंच गया है. मंगलवार को एक कोरोना संक्रमित की मौत भी हुई.
वहीं, मंगलवार को 138 साइटों पर 8107 लोगों का कोरोना वैक्सीन लगाया गया. चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 142 मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर, 10 मरीज कोविड केयर सेंटर आईटीआई बाड़मेर, 13 मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा और 10 मरीज निजी अस्पताल में भर्ती है. 332 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गए हैं. 14 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. जिले में अप्रैल महीने से अब तक 6221 पॉजिटिव मरीज मिले हैं और 89 लोगों की मौत हुई है.
जिले में अब तक 3 लाख 85 हजार 779 पहला खुराक और 54 हजार 802 द्वितीय खुराक लगाई जा चुकी है. कुल मिलाकर 4 लाख 40 हजार 581 डोज लगाई गई है. उन्होंने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है इसलिए अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकले और मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखें.