ETV Bharat / state

आपसी रंजिश में दिनदहाड़े चाकूबाजी, युवक घायल, अस्पताल में भर्ती

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 14, 2023, 11:16 PM IST

बारां जिले के केलवाड़ा कस्बे में गुरुवार को आपसी रंजिश के चलते एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकुओं से हमला कर दिया. हमले में घायल युवक का अस्पताल में इलाज जारी है.

youth stabbed in Baran in old enmity
आपसी रंजिश में दिनदहाड़े चाकूबाजी

बारां. जिले के केलवाड़ा कस्बे में गुरुवार को आपसी रंजिश के चलते एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकुओं से हमला बोल दिया. घायल युवक को लोगों की मदद से केलवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है.

सूचना पर केलवाड़ा थानाधिकारी छाजूसिंह ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई व घायल युवक के बयान दर्ज किए. प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक पर जान से मारने की नियत से आगे-पीछे से कई वार किए गए हैं. केलवाड़ा थानाधिकारी छाजूसिंह ने बताया कि केलवाड़ा मस्जिद मौहल्ला निवासी अब्दुल हफीज 45 व साहिल 22 में बुधवार को क्रिकेट खेलते समय कहासुनी हो गई थी. जिन्हें लोगों ने समझा कर घर भेज दिया था.

पढ़ें: चूरू : चाकुओं से गोद कर युवक को उतारा मौत के घाट

जिसके बाद गुरुवार को अब्दुल हफीज मार्केट में जा रहा था कि साहिल ने मौका पाकर उस पर चाकुओं से हमला बोल दिया और फरार हो गया. आरोपी साहिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है. घायल युवक अब्दुल हफीज खतरे से बाहर है, जिसका उपचार केलवाड़ा अस्पताल में चल रहा है. गौरतलब है कि मामूली बात पर झगड़े के बाद नई पीढ़ी में चाकूबाजी के मामलों की संख्या में दिनोदिन बढ़ोतरी हो रही है, जिसकी रोकथाम को लेकर पुलिस को उचित कदम उठाने की जरूरत है.

बारां. जिले के केलवाड़ा कस्बे में गुरुवार को आपसी रंजिश के चलते एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकुओं से हमला बोल दिया. घायल युवक को लोगों की मदद से केलवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है.

सूचना पर केलवाड़ा थानाधिकारी छाजूसिंह ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई व घायल युवक के बयान दर्ज किए. प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक पर जान से मारने की नियत से आगे-पीछे से कई वार किए गए हैं. केलवाड़ा थानाधिकारी छाजूसिंह ने बताया कि केलवाड़ा मस्जिद मौहल्ला निवासी अब्दुल हफीज 45 व साहिल 22 में बुधवार को क्रिकेट खेलते समय कहासुनी हो गई थी. जिन्हें लोगों ने समझा कर घर भेज दिया था.

पढ़ें: चूरू : चाकुओं से गोद कर युवक को उतारा मौत के घाट

जिसके बाद गुरुवार को अब्दुल हफीज मार्केट में जा रहा था कि साहिल ने मौका पाकर उस पर चाकुओं से हमला बोल दिया और फरार हो गया. आरोपी साहिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है. घायल युवक अब्दुल हफीज खतरे से बाहर है, जिसका उपचार केलवाड़ा अस्पताल में चल रहा है. गौरतलब है कि मामूली बात पर झगड़े के बाद नई पीढ़ी में चाकूबाजी के मामलों की संख्या में दिनोदिन बढ़ोतरी हो रही है, जिसकी रोकथाम को लेकर पुलिस को उचित कदम उठाने की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.