कोटा/बारां. बारां शहर में रविवार को कृषि उपज मंडी के सामने दिनदहाड़े एक युवक पर फायरिंग की गई जिसमें युवक की मौत हो गईआ. गोली युवक के सिर पर लगी थी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में ले जाया गया है.
पढ़ेंः Viral Video: बकरी चोरी के आरोप में दलित युवक को पेड़ से बांधकर पीटा
घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए और काफी देर तक हंगामा भी चलता रहा. जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक विनीत बंसल भी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया. इसके अलावा एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया.
स्थानीय लोग इसे त्रिपाल बेचने का विवाद बता रहे हैं, लेकिन पुलिस इस संबंध में कुछ भी कहने से भी बच रही है. पुलिस का कहना है कि यह पुरानी रंजिश का मामला भी हो सकता है.
पुलिस ने बताया कि मृतक बारां के ही तलावपाड़ा निवासी आजाद है, जो कि कृषि उपज मंडी के बाहर किसानों को ट्रॉली के ऊपर बारिश के सीजन में लगाने वाले त्रिपाल बेचता है. शनिवार को शाम 5 बजे के करीब वह मंडी गेट के बाहर ही खड़ा हुआ था, तभी अचानक एक कार में सवार होकर कुछ युवक आए, उनमें से एक ने इस पर फायरिंग कर दी.
जिसमें युवक के सिर पर गोली लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. युवक तुरंत घटना के बाद कार में सवार होकर मौका स्थल से फरार हो गए. पुलिस मृतक आजाद का पोस्टमार्टम करवा रही है. सूचना जैसे ही बारां शहर में फैली बड़ी संख्या में लोग कृषि उपज मंडी और मोर्चरी के बाहर एकत्रित हो गए.
पुलिस को अतिरिक्त जाप्ता लगाकर भीड़ को कंट्रोल करना पड़ा. मोर्चरी के बाहर जुटे युवकों ने पोस्टमार्टम नहीं करवाने की जिद्द पर अड़ गए, लेकिन साथ आए अन्य लोगों ने ही समझाइश की. साथ ही पुलिस ने भी लोगों को समझा कर घर भेज दिया.